विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2025

किशोर को जबड़े में दबाकर भागा बाघ, MP के गांव में दहशत

Tiger Attack in MP: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक किशोर बाघ के हमले का शिकार हो गया. घटना बांधवगढ़ बफर रेंज धमोखर के पिपरिया गांव की है, जहां महुआ बीनने गए किशोर पर बाघ ने हमला कर दिया.

किशोर को जबड़े में दबाकर भागा बाघ, MP के गांव में दहशत
सांकेतिक तस्वीर
Meta AI

MP Tiger Attack: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किशोर बाघ के हमले का शिकार हो गया. घटना बांधवगढ़ बफर रेंज धमोखर के पिपरिया गांव की है, जहां महुआ बीनने गए किशोर पर बाघ ने हमला कर दिया. 

बताया जा रहा है कि किशोर अपने दादा के साथ महुआ बीनने जंगल गया था, तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बाघ किशोर को अपने जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तलाश शुरू की और वन विभाग की मदद से शव को बरामद किया गया. 

मुआवजे के लिए कार्रवाई शुरू

किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की. गर्दन व चेहरे में गहरे घाव के चलते उसकी मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग ने परिवार को मुआवजे के लिए प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई ये बात

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर बाघ शव के नजदीक ही पहाड़ी में बैठा हुआ था. वन विभाग ने शोर शराबा कर बाघ को वहां से खदेड़ा. उसके माता पिता का कहना है कि परिवार में एक भाई व एक बहन है. उन्हें क्या पता था गरीबी में पेट पालने आमदनी के लिए महुआ का यह काम बेटे की जान को जोखिम में डाल देगा. परिजनों का कहना है कि किशोर अपने परिवार का एकलौता सहारा था और उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वन विभाग ने जल्द ही वैध वारिस को शासकीय राशि की मदद स्वीकृत करने की बात कही है. 
 

ये भी पढ़ें- फरार आरोपियों की सूचना दो और नगद इनाम पाओ, पुलिस ने जारी की सूची, देखें पूरी डिटेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close