विज्ञापन

झाड़ियों में छिपा था बाघ, किसान थे अनजान... जब हुआ आमना-सामना, तो सब रह गए हैरान!

Balaghat Viral News: बालाघाट में खेत में काम कर रहे कुछ किसानों के सामने एक बाघ आ गया. इतना ही नहीं, उसने किसानों पर हमला भी कर दिया. हालांकि, इस घटना में किसी की जान नहीं गई, बल्कि हल्की चोट जरूर आई.

झाड़ियों में छिपा था बाघ, किसान थे अनजान... जब हुआ आमना-सामना, तो सब रह गए हैरान!
Tiger Attack in Balaghat: खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया हमला

MP Viral Video: अगर कोई खेत में रोज की तरह काम करें और अचानक से उसके सामने बाघ आ जाए और हमला कर दे... ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) के कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) के पास स्थित गांव में देखने को मिली. दरअसल, बालाघाट के गढ़ी बफर वनक्षेत्र में दो आदिवासी किसानों का शेर के साथ आमाना-सामना हो गया, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. गनीमत रही कि आसपास लोग मौजूद थे, जिससे अनहोनी होने से बच गई. किसान ने बाघ का डटकर सामना किया. इस घटना में किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है.

बाघ ने किसान को किया बूरी तरह घायल

बाघ ने किसान को किया बूरी तरह घायल

किसानों का शेर के साथ आमना-सामना

बालाघाट जिले के गढ़ी बफर वनक्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम पंचायत राजौरा के नुनकाटोला के गांव में दो किसान सुरपसिंह कुशराम (50) और हरेसिंह मेरावी (55) अपने खेत में रोज की तरह काम करने के लिए गए थे. उन्हें जरा भी अंदेशा नहीं था कि झाड़ियों में बाघ छिपा है. ऐसे में जब वह अपने गेहूं के खेत में सिंचाई का काम ही कर रहे थे, तभी दोनों किसान कुछ समझ पाते इससे पहले बाघ ने अचानक हमला कर दिया. इसके बाद बाघ के पंजे ने दोनों किसानों को गहरे घाव दे दिए. बाघ ने हरेसिंह मेरावी के चेहरे पर हमला किया, जिससे उनके चेहरे पर गहरे घाव हो गए. वहीं, बाघ ने सुरप सिंह के कंधे को भी पूरी तरह चीर दिया.

पास के लोगों ने बचाई जान 

दोनों किसानों के परिजन बताते हैं कि गनीमत था कि आस पास के खेतों में किसान मौजूद थे. हमले की आहट सुनते ही आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान और पास के नाले में मछली पकड़ रहे मछुआरे सक्रिय हो गए. इसके बाद लोग दौड़ कर आए और बाघ को खदेड़ दिया. जब तक वो बाघ को खदेड़ते, तब तक बाघ दोनों किसानों को गहरे जख्म दे चुका था. इसके बाद दोनों किसानों को घर लाया गया.

20 से अधिक टांके लगे

जब दोनों घायल किसानों को घर लाया गया, तब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. इसके बाद हादसे की सूचना वन विभाग को दी गई. विभाग सक्रिय हुआ और किसानों को प्राथमिक सामुदायिक केंद्र गढ़ी ले जाया गया. यहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और जिला अस्पताल बालाघाट रेफर कर दिया गया. अब यहां पर उनका इलाज जारी है. मिली जानकारी अनुसार, हरेसिंह मेरावी गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें 25 से ज्यादा टांके लगे हैं. वहीं, सुरपसिंह को भी 20 से ज्यादा टांके लगे हैं. फिलहाल उनकी स्थित पहले से बेहतर है.

ये भी पढ़ें :- 147 KM गलत ट्रैक पर दौड़ती रही डबल डेकर ट्रेन,18 स्टेशन से गुजरी, कर्मचारियों ने हरी झंडी भी दिखा दी

15 दिन पहले से बाघ की मूवमेंट तेज

नुनका टोला निवासी सीता बाई ने बताया कि बीते 15 दिनों से गांव में बाघ की मुवमेंट है. ये पहली बार है कि बाघ ने किसी इंसान पर हमला किया है. इससे पहले बाघ पालतू पशुओं को शिकार बना रहा था. वहीं, अब इंसानों का नंबर आया है. इसकी जानकारी पहले वन विभाग को दी गई थी. लेकिन, उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. दूसरी तरफ, मामले में वन परिक्षेत्र गढ़ी बफर के वनरक्षक विक्रमाचार्य पाण्डेय ने मामले में बातचीत करने से मना कर दिया. उनसे कई बार जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन वह जानकारी देने से बचते रहे.

ये भी पढ़ें :- Video: डांस करते-करते अचानक गिरी युवती और हो गई मौत, मातम में यूं बदली शादी की खुशी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close