![147 KM गलत ट्रैक पर दौड़ती रही डबल डेकर ट्रेन,18 स्टेशन से गुजरी, कर्मचारियों ने हरी झंडी भी दिखा दी 147 KM गलत ट्रैक पर दौड़ती रही डबल डेकर ट्रेन,18 स्टेशन से गुजरी, कर्मचारियों ने हरी झंडी भी दिखा दी](https://c.ndtvimg.com/2025-02/vfj8l2l_double-decker-goods-train_625x300_10_February_25.jpg?downsize=773:435)
Double Deckor On Wrong Track: सेंट्रल रेलवे के खंडवा रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक डबल डेकर ट्रेन एक बड़े हादसे की शिकार होते-होते बाल-बाल बच गई. दरअसल, रास्ता भटककर डबल ट्रेन गलत ट्रैक पर दौड़ रही थी. हैरत की बात यह रही कि कुल 147 किमी तक गलत ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन को 18 स्टेशनों पर तैनात रेलवे के कर्मचारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना भी कर दिया.
जल्द जाम मुक्त होंगे प्रयागराज से जुड़ने वाले सभी रास्ते, एक्शन में एमपी और यूपी के डीजीपी, बनाया ये प्लान
भुसावल स्टेशन से गलत ट्रैक पर चलकर खंडवा यार्ड पहुंची ट्रेन
रिपोर्ट के मुताबिक खंडवा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई डबल डेकर मालगाड़ी थोड़ी दूर चलने के बाद रास्ता भटककर पहुंच गई. गनीमत रही कि ट्रैक पर बड़ा हादसा होने से टल गया अन्यथा कोई अनहोनी की संभावना थी. यह डबल डेकर मालगाड़ी भुसावल स्टेशन से ही गलत ट्रेक पर चलते हुए 147 किमी दूर खंडवा यार्ड तक पहुंच गई थी.
पूरे मामले में रेलवे कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई
गौरतलब है मालगाड़ी के लिए रेलवे ट्रैक पर अलग ट्रैक बना हुआ है, बावजूद इसके मालगाड़ी को 18 रेलवे स्टेशनों पर हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया, लेकिन खंडवा यार्ड तक पहुंचते ही यहां लगे ओएचई से डबल डेकर मालगाड़ी टकरा गई, जिसके बाद OHE में इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद हो गई, जिससे हादसा टल गया.
Dogs Bites: ग्वालियर में 1 दिन में 193 हुए आवारा कुत्तों के शिकार, नसबंदी पर खर्च हुआ 1.75 करोड़, नतीजा निकला जीरो
मालगाड़ी में रखी थीं नई नवेली चमचमाती 264 एसयूवी गाड़ियां
गलत ट्रैक पर 147 किमी तक गलत ट्रैक पर दौड़ी डबल डेकर में 264 एसयूवी गाड़िया रखी थी. अगर मालगाड़ी कीकिसी ट्रेन से टक्कर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, जिससे मालगाड़ी और रेलवे दोनों को बड़ा नुकसान होता. रेलवे ने कड़ी मशक्कत कर ओएचई की हाइट बढ़ाकर गलत ट्रैक पर आई मालगाड़ी को वापस भुसावल के लिए रवाना कर दिया है.