विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2024

पर्सनल फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी, लड़की के भाई और जीजा ने लगाया ठिकाने

इस सनसनीखेज मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस ने लड़की के नाबालिग भाई और जीजा रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और एक घड़ी जब्त की है.

पर्सनल फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी, लड़की के भाई और जीजा ने लगाया ठिकाने
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने एक लड़की को उसकी पर्सनल फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वायरल करने की धमकी दी थी. जिसके बाद लड़की ने युवक को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन जब मृतक नहीं माना तो लड़की के भाई और जीजा ने इस युवक के साथ मारपीट कर दी और उसके सिर में पत्थर मार मारकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. मरने वाले युवक को लड़की के भाई और जीजा ने किसी बहाने से बुलाया उसके बाद इस घटना को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बंटेगा बाबा महाकाल का प्रसाद, अयोध्या भेजे आएंगे पांच लाख लड्डू

पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

इस सनसनीखेज मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस ने लड़की के नाबालिग भाई और जीजा रवि चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, दो मोबाइल और एक घड़ी जब्त की है. पुलिस को 8 जनवरी को उमेही नाला स्टाप डेम के नीचे पानी में हर्षित सिंह राजपूत की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और जांच शुरू कर दी थी. अपनी जांच के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.

ये भी पढ़ें मशहूर सिंगर उषा उत्थुप ने NDTV पर सुनाया 'दम मारो दम', मालदीव कंट्रोवर्सी और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुलकर कही ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close