
World Championship Judo 2025: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है. कोंडागांव (Kondagaon) जिले की होनहार बेटी रंजीता कोरेटी (Ranjitha Koretti) ने ताइपे (ताइवान) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2025 (Asian Cadet Judo Championship 2025) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर न सिर्फ प्रदेश, बल्कि पूरे देश का नाम अंतरराष्ट्रीय खेल पटल पर रोशन किया है.
रंजीता छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के बाल गृह बालिका कोंडागांव में निवासरत है. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उसने कई देशों की प्रतिभावान खिलाड़ियों को मात देकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
शाबास बिटिया...
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 16, 2025
कोण्डागांव की बिटिया रंजीता कोरेटी ने ताइपे (ताईवान) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।
रंजीता की यह उपलब्धि न केवल कोण्डागांव बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। हमारी… pic.twitter.com/YFdwLcUiIE
मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रंजीता की उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह पूरे राज्य के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है. रंजीता जैसी बेटियां हमारी आशा की किरण हैं, जो यह दिखा रही हैं कि प्रतिभा, मेहनत और सही मार्गदर्शन के साथ छत्तीसगढ़ की बेटियां अब विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं. उन्होंने रंजीता को व्यक्तिगत बधाई दी और उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
शुरुआत से ही दिखाया खेलों में जुनून
रंजीता की सफलता के पीछे महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई और बाल गृह की अहम भूमिका रही है. उसे खेलों में विशेष रुचि होने के कारण आईटीबीपी के सहयोग से जूडो का प्रशिक्षण दिलवाया गया. वर्ष 2021 में उसने चंडीगढ़ में ओपन नेशनल जूडो टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपनी खेल यात्रा की धमाकेदार शुरुआत की. इसके बाद भी रंजीता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. 2022 में भोपाल में ब्रॉन्ज, 2024 में केरल में सिल्वर, नासिक और त्रिशूर में गोल्ड और पटना में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीतकर उसने राज्य और जिले को बार-बार गौरवान्वित किया.
अंतर्राष्ट्रीय पटल पर चमका नाम
रंजीता ने अप्रैल 2025 में जॉर्जिया में आयोजित कैडेट यूरोपियन कप में 52 किलोग्राम वर्ग में 5वां स्थान प्राप्त किया. इसके बाद ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में हुई एशियन कैडेट चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया. और अंततः 12 से 15 जुलाई तक ताइपे (ताइवान) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारत के लिए इतिहास रच दिया.
SAI में प्रशिक्षण ले रही रंजीता
जनवरी 2023 में रंजीता का चयन भोपाल स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में हुआ, जहां वह आज भी पढ़ाई के साथ-साथ उच्चस्तरीय जूडो प्रशिक्षण ले रही है. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रंजीता की कहानी इस बात की मिसाल है कि बेटियां अगर ठान लें और उन्हें सही अवसर मिलें, तो वे किसी भी ऊंचाई को छू सकती हैं. राज्य सरकार बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.”
पूरे प्रदेश की बनीं प्रेरणा
रंजीता कोरेटी की यह सफलता संघर्ष, समर्पण और साहस की मिसाल है. सीमित संसाधनों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्वर्ण पदक जीतने वाली यह बेटी अब छत्तीसगढ़ की नई पहचान बन चुकी है. उसकी यह यात्रा कई और बेटियों को अपने सपनों की उड़ान भरने की प्रेरणा दे रही है.