विज्ञापन

MP News: भाजपा नेता के ढाबे पर की फायरिंग, 36 घंटे बाद दर्ज हुई FIR

Narmadapuram Hindi News: नर्मदापुरम के पिपरिया के एक भाजपा नेता के ढाबे पर रविवार रात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

MP News: भाजपा नेता के ढाबे पर की फायरिंग, 36 घंटे बाद दर्ज हुई FIR

Madhya Pradesh Hindi News: नर्मदापुरम के पिपरिया शहर के नन्हू महाराज ढाबे पर 13 जुलाई की रात हुई हवाई फायरिंग की घटना में पुलिस ने 36 घंटे बाद FIR दर्ज की है. आरोपी की पहचान रज्जू पूर्विया के रूप में हुई है, जो सोहागपुर का रहने वाला है. रवि विश्वकर्मा हत्याकांड का सातवां आरोपी है और आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद से फरार चल रहा है.

रविवार रात करीब 10 बजे ढाबे पर बैठे जनपद सदस्य और बीजेपी नेता नरसिंह रावत से रज्जू पूर्विया ने फरारी काटने के लिए रुपयों की मांग की. जब उन्होंने इनकार किया तो आरोपी ने डराने के लिए हवाई फायरिंग कर दी. गोली चलने से ढाबे के स्टाफ और वहां मौजूद लोग डर गए. इसके बाद रज्जू अपने साथी सुजीत रघुवंशी के साथ मौके से फरार हो गया.

आरोपी की तलाश जारी

बरहाल घटना के वीडियो अब सोसल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. वहीं, फरियादी नरसिंह रावत की शिकायत पर पिपरिया के मंगलवारा थाने में दो आरोपियों पर पुलिस ने नामजद शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

नर्मदापुरम के किसान सोलंकी ने बनाए स्पेस मिशन टीम के पोट्रेट

नर्मदापुरम जिले के छोटे से ग्राम सुपल्ली के किसान योगेन्द्र सोलंकी एक बार फिर अपने अनोखे हुनर को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने हाल ही में अंतरिक्ष यात्रा पर गए शुभांशु शुक्ला (भारत), पैगी विलसन (अमेरिका), सवोस उज्जानवास्की (पोलैंड) और टेगो कापूर (हंगरी) के अनाज से बने पोट्रेट तैयार किए हैं. ये पोट्रेट उसी दिन से बनाना शुरू किया गया, जिस दिन इन यात्रियों ने अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी.

ये भी पढ़ें- गजपल्ला वॉटरफॉल में महविश की डूबकर मौत, गहराई मापने 50 फीट ऊंचे पहाड़ से लगाई थी छलांग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close