
Sehore News: जब व्यक्ति के मन में लालच आ जाए तो वह अपनों से बेईमानी और धोखा करने से नहीं हिचकता. सीहोर में एक मामला ऐसा ही सामने आया है, जहां बडे भाई ने अपने सगे छोटे भाई के दस्तावेज पर उसके नाम से जिला होमगार्ड में नगर सैनिक के पद पर नौकरी हासिल की और छोटे भाई की मौत के बाद छोटे भाई के परिवार को बेघर कर उसकी जमीन भी हड़प ली. पीडित मां-बेटे इस फर्जीवाडे की शिकायत 2013-14 से करते आ रहे हैं. लेकिन उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है. तो वहीं दूसरी और धोखाधडी करने वाला होमगार्ड विभाग से सेवानिवृत्त होकर गांव में जमीन हड़पकर अब खेती भी कर रहा है.
क्या है मामला?
सीहोर जिले के ग्राम कजलास के रहने वाले राज सोनी और उनकी मां कृष्णा बाई अपना पैतृक हक पाने के लिए 12 साल से भटक रहे हैं. राज ने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि उनके पिता सुरेन्द्र सोनी की वर्ष 1996 में खेत पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो चुकी है. जब वह बहुत छोटे थे, उनके पिता के बडे भाई रमेश चंद्र सोनी ने उनके पिता के दस्तावेज लगाकर फर्जी तरीके से होमगार्ड विभाग में नगर सैनिक के पद पर नौकरी हासिल कर ली. इस बात की जानकारी उन्हें 2013-14 में पता चली तो उन्होंने होमगार्ड, थाना और तहसील में इसकी शिकायत की. जिसके बाद रमेश सोनी ने उन्हें बेघर कर दिया और उनके हिस्से की जमीन भी हड़प ली.
पीडित राज सोनी ने बताया कि हम मां बेटे पिछले 12 साल से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. मुझे न्याय तो नहीं मिला लेकिन फर्जीवाड़ा करने वाले मेरे बड़े पापा रमेश चन्द्र सोनी वर्ष 2019 में रिटायर्ट हो गए हैं. अब वह अपने बेटों के साथ मुझे और मेरी मां को लगातार धमका रहे हैं. वहीं सरकारी दफतरों में भी अफसर जांच की मांग करने पर दस्तावेज मांग रहे हैं. होमगार्ड विभाग में दो बार आरटीआई लगाई तो वह नियमों का हवाला देकर सुरेन्द्र सोनी के दस्तावेज नहीं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें : मुक्तिधाम में बम स्क्वॉड; बम जैसी संदिग्ध वस्तु से जबलपुर में मचा हड़कंप, पुलिस टीम ने शुरू की जांच
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana: किसान भाई ध्यान दें; 20वीं किस्त से पहले करवा लें ये काम, MP में जल्द शुरू होगा अभियान
यह भी पढ़ें : हर 20 मिनट में एक व्यक्ति बनता है Cyber फ्रॉड का शिकार; छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM का विधानसभा में खुलासा
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी; जानिए मोदी कैबिनेट के प्रमुख निर्णय