विज्ञापन

Crime : घर में घुसकर 42 तोला सोना लेकर फुर्र, चंद दिनों में पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर

Shivpuri : खनियाधाना शिवपुरी जिले के सबसे अमीर इलाकों में से एक है. यहां हुई 50 लाख की चोरी से स्थानीय लोगों में दहशत फ़ैल गई थी. पुलिस ने चंद दिनों के अंदर मामले को सुलझाते हुए आरोपियों का राजफास कर दिया. 

Crime : घर में घुसकर 42 तोला सोना लेकर फुर्र, चंद दिनों में पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर
Crime : घर में घुसकर 42 तोला सोना लेकर फुर्र, चंद दिनों में पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर

MP News in Hindi : शिवपुरी जिले में हुई 45 लाख रुपए की सनसनीखेज चोरी का खुलासा हुआ है. शिवपुरी पुलिस ने इस अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, गिरोह के 6 अन्य शातिर चोर अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. बता दें कि गिरोह का सरगना राजस्थान से पकड़ा गया है. हालांकि, इस गिरोह के छह और चोर अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. 12 दिसंबर की रात चोरों ने खनियाधाना में मेडिकल व्यवसायी के घर चोरी की. चोरों ने घर से करीब 40 तोले सोना, चांदी और 16 लाख रुपये नकद चुरा लिए. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. चोरी के बाद पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और जांच का जिम्मा संभाला. पुलिस ने 40 तोले सोना और चांदी बरामद कर लिया है. लेकिन 16 लाख रुपये में से केवल 2.8 लाख रुपये ही मिल पाए हैं. बाकी रकम के बारे में पूछताछ जारी है.

कैसे हुआ खुलासा ?

चोरी के मामले की जांच करते हुए पुलिस राजस्थान के धौलपुर पहुंची. वहां लक्ष्मणगढ़ के ओवरब्रिज के पास से गिरोह के सरगना बल्ला गुर्जर को गिरफ्तार किया गया. बल्ला ने पूछताछ में चोरी की पूरी साजिश का खुलासा किया. पुलिस ने बल्ला गुर्जर, दिलीप परिहार और शैतान सिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. कुल 9 लोगों को इस चोरी में आरोपी बनाया गया है लेकिन 6 चोर अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

चोरों ने क्या कबूला ?

आरोपी बल्ला ने बताया कि उसके साथी आदेश परिहार और राधे परिहार ने पहले मेडिकल व्यवसायी के घर की रेकी की थी. इसके बाद बल्ला, बबलू, आदेश, राधे और हितेश जाटव ने मिलकर 12 दिसंबर की रात चोरी को अंजाम दिया.

चंद दिनों में पुलिस ने सुलझाया मामला

चंद दिनों में पुलिस ने सुलझाया मामला

कैसे हुई थी चोरी ?

परिवार के लोग घर में शादी की खरीदारी के लिए बाहर गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने अलमारी में रखे नगद रुपये और सोने पर हाथ साफ कर दिया.  शादी के कारण इतनी बड़ी रकम और गहने घर में रखे हुए थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी से नगदी और गहने चुराए थे . वारदात के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था.

ये भी पढ़ें : 

शादी की शॉपिंग पर गया परिवार ! वापस लौटा तो 42 तोला सोना घर से मिला गायब

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

चरित्र शक में पति ने पूरे परिवार का घोंटा गला ! अब कोर्ट से मिली फांसी की सजा

पैसे व जेवर को बांटा

बल्ला ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद सभी ने दो-दो लाख रुपये आपस में बांट लिए. चोरी की सोने की दो चेन बबलू के भाई दिलीप परिहार को 80 हजार रुपये में बेच दी गई. इसके अलावा 80 हजार रुपये शैतान सिंह गुर्जर को दिए गए.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close