विज्ञापन

Shivpuri : चालान कटने के बाद क्या बोला युवक ? सूबेदार ने सबके सामने बरसाए थप्पड़

Shivpuri : इस मामले में यातायात पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि पहले चालान काटा गया फिर वसूली की कोशिश की गई. पैसे नहीं देने पर युवक की पिटाई की गई और उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया.

Shivpuri : चालान कटने के बाद क्या बोला युवक ? सूबेदार ने सबके सामने बरसाए थप्पड़
Shivpuri : चालान कटने के बाद क्या बोला युवक ? सूबेदार ने सबके सामने बरसाए थप्पड़

MP News in Hindi : शिवपुरी की यातायात पुलिस का एक निर्मम चेहरा सामने आया है. एक बाइक सवार युवक को चालान के पैसे नहीं देने पर सूबेदार अरुण जादौन ने बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सूबेदार द्वारा युवक की पिटाई साफ नजर आ रही है. दरअसल, मामला कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. बाइक सवार परमाल सिंह रावत का चालान काटा गया था. उसके पास चालान भरने के पैसे नहीं थे. वह कोर्ट में पेशी के लिए जल्दी में था और उसने पुलिस से कहा, "आप मोटरसाइकिल रख लो, मुझे जाना है. " इस पर विवाद हो गया और सूबेदार ने सब के सामने  उसकी पिटाई शुरू कर दी. आस-पास के लोगोंने इस घटना का वीडियो बना लिया. इस वायरल वीडियो में सूबेदार अरुण जादौन द्वारा युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. यही नहीं, मारपीट के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया. इसके बाद पुलिस की मंशा पर और संदेह बढ़ गया. मामले को लेकर जब यातायात पुलिस से बातचीत की गई तो उन्होंने क्या कुछ कहा ? आइए आपको बताते हैं :

यातायात पुलिस का क्या कहना ?

यातायात पुलिस अधिकारी रणवीर सिंह यादव ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि युवक परमाल सिंह ने पहले सूबेदार से बदसलूकी की और मारपीट शुरू की. उन्होंने दावा किया कि वायरल वीडियो अधूरा है और पूरी सच्चाई तभी सामने आएगी जब पूरा वीडियो देखा जाएगा. यादव ने यह भी बताया कि युवक आदतन अपराधी है. 

मामले में कारण बताओ नोटिस जारी 

बता दें कि सूबेदार अरुण जादौन और एक रक्षक ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ करण बताओ नोटिस IG ग्वालियर संभाग ने जारी किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उचित एक्शन लिया जाएगा. 

युवक की पिटाई के बाद उठे सवाल

इस मामले में यातायात पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि पहले चालान काटा गया फिर वसूली की कोशिश की गई. पैसे नहीं देने पर युवक की पिटाई की गई और उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर दिया गया. फिलहाल, ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें : 

ICU में BJP सांसद, सारंगी ने कहा - राहुल गांधी ने दिया धक्का, जानिए किसने क्या कहा?

सारंगी मामले में भड़के BJP कार्यकर्ता ! MP में कांग्रेस कार्यालयों को घेरा, पुलिस से झड़प

कांग्रेस के विधायक अपनी तनख्वाह कटवाने को तैयार, कहा- MP का विकास न रुके

सदन में कटोरा लेकर घुसे विधायक ! वजह पूछने पर सरकार को घेरा, कहा- कर्ज लेकर पी रहे घी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close