विज्ञापन

Gwalior : चोरी करने घुसे 3 चोर, लोगों ने उल्टा लेटा कर पीटा, आवाज़ सुन कर बाकी साथी फरार 

Gwalior : पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए चोरी की निशानदेही के आधार पर पूरे सिंडिकेट का खुलासा हो सकता है. फिलहाल, उसके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है.

Gwalior : चोरी करने घुसे 3 चोर, लोगों ने उल्टा लेटा कर पीटा, आवाज़ सुन कर बाकी साथी फरार 
Gwalior : चोरी करने घुसे 3 चोर, लोगों ने उल्टा लेटा कर पीटा, आवाज़ सुन कर बाकी फरार 

MP News in Hindi : ग्वालियर के नारायण विहार में एक सूने घर में तीन चोर चोरी करने घुसे. लेकिन पड़ोसी की सतर्कता से उनकी चालाकी नाकाम हो गई. पड़ोसी ने CCTV कैमरे में चोरों को ताला तोड़ते देखा और तुरंत आसपास के लोगों को बुला लिया. मौके पर पहुंचकर लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दो चोर भाग निकले. पकड़े गए चोर की जमकर पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. दरअसल, घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की न्यू लक्ष्मी विहार कॉलोनी की है. यहां धर्मेंद्र तोमर का मकान है. वे अक्सर भोपाल जाते रहते हैं. घटना के समय भी वे भोपाल में थे. तभी तीन चोर उनके घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे.

कैसे पकड़ा गया चोर?

पड़ोसी सुरेंद्र सिंह अपने CCTV कैमरे पर पैनी नजर रखे हुए थे. उन्होंने चोरों को ताला तोड़ते देखा और तुरंत मकान मालिक को फोन कर दिया. साथ ही, आसपास के लोगों को भी बुला लिया. लोग लाठी-डंडे लेकर इकट्ठा हो गए और घर में घुसकर चोरों को पकड़ने की कोशिश की. लोगों की आवाज सुनकर दो चोर भाग निकले, लेकिन एक चोर लोगों के हाथ लग गया. लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और फिर पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

पुलिस ने क्या कहा?

ASP  निरंजन शर्मा ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए चोरी की निशानदेही के आधार पर पूरे सिंडिकेट का खुलासा हो सकता है. फिलहाल, उसके दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close