Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हनी ट्रैप मामले में फंसकर ब्लैकमेल से परेशान एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना जिले के डबरा की है। दो दिन से गायब एक युवक का शव मंगलवार की सुबह उसके अंबेडकर कॉलोनी स्थित घर की दूसरी मंजिल पर फांसी के फंदे से लटका मिला। खुलासा हुआ कि मृतक को पास की कॉलोनी में रहने वाली एक महिला अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस ने महिला और उसके पति और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
20 हजार रुपये युवती को दे चुका था
जांच में पुलिस को पता चला कि महिला ने पहले संतोष को फंसाया. जवाहर कॉलोनी में रहने वाली अनीता वाल्मीकि ने अपने और संतोष के साथ के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए थे. इसके बाद इन्हीं वीडियो के आधार पर वह अपने पति रामेश्वर साहू, पुत्र मुन्ना वाल्मीकि के साथ मिलकर उसे ब्लैकमैल कर रुपए की लगातार डिमांड कर रही थी. न देने पर इन्हें वायरल कर बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे, डरकर युवक उन्हें 20 हजार रुपए दे चुका था, लेकिन वह धमकाकर और रुपए मांग रहे थे.
पुलिस को उसमे मोबाइल से कुछ और वीडियो भी मिले हैं, वीडियो बनाने के लिए उसका पति व पुत्र मोबाइल छिपाने का काम करते थे, फिलहाल सिटी थाना पुलिस अनीता, रामेश्वर और मुन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें
ये है मामला
डबरा शहर की अंबेडकर कॉलोनी की गली नंबर 6 निवासी संतोष जाटव (40) पुत्र ओमकार जाटव पेट्रोल पंप पर सेल्समेन का काम करता है। रविवार की दोपहर वह बिना बताए घर से गायब हो गया था. सोमवार को सिटी थाने पहुंचकर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मंगलवार को उसकी पत्नी गिरजा फोन पर बात करते हुए दूसरी मंजिल पर खाली पड़े कमरे के पास पहुंची तो उसकी नजर कमरे की खिड़की पर पड़ी.
थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि दो दिन से गायब युवक का शव उसी के घर में फांसी पर लटका हुआ मिला है. जांच में सामने आया है कि एक महिला ने अपने पति और पुत्र के साथ मिलकर उसके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपए मांगे थे. महिला द्वारा अन्य लोगों के साथ भी ऐसे ही वीडियो बनाए जाने की शिकायतें मिल रही है. महिला से पूछताछ की जा रही कि कितने लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठ चुकी है.
ये भी पढ़ें बदले जाएंगे BJP के प्रदेश अध्यक्ष ! कौन होंगे नया चेहरा ? जानें किरण देव को क्या मिल सकती है ज़िम्मेदारी
ये भी पढ़ें MP में BJP अब तक फाइनल नहीं कर पाई जिलाध्यक्षों के नाम! फंस रहे पेंच पर इस नेता ने दिया बड़ा अपडेट