विज्ञापन

बिजली पंप की मोटर और केबल चुराने वाले चोर की ग्रामीणों ने की धुनाई, फिर इस हालत में पुलिस को सौंपा

MP Crime News : ग्रामीणों ने चोरी करने वाले शख्स को पकड़कर जमकर पीटा है. पीटने के बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया. आरोपी ग्रामीणों की खेत में पड़ी बिजली पंप की मोटर और केबल चुराने का काम करता था. 

बिजली पंप की मोटर और केबल चुराने वाले चोर की ग्रामीणों ने की धुनाई, फिर इस हालत में पुलिस को सौंपा

Villagers caught the thief : मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र के गांव अरनिया माली में शनिवार को ग्रामीणों ने विद्युत मोटर की केबल आदि सामग्री चोरी करने वाले एक आरोपी को उस समय रंगे हाथों पकड़ा, जब वह कबाड़ की दुकान पर चोरी का सामान बेच रहा था. इसके बाद आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

दरअसल, कुछ दिनों से अरनिया माली, बामणी , लूमडी, लसूड़ी हाडा और आसपास कुछ और गांव में लगातार मोटर चोरी, केबल चोरी, मंदिर से दानपात्र चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. इससे परेशान ग्रामीणों ने निगरानी करना शुरू कर की. ओर इसी दौरान एक संदिग्ध शनिवार उस समय पकड़ा जब वह चोरी का समान बेच रहा था.

ग्रामीणों ने एक्शन को लेकर दिया था आवेदन

ग्रामीणों ने आरोपी की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी ओर उसे मनासा पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए एक शिकायती आवेदन भी दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उक्त आरोपी से पूछताछ के दौरान अपना नाम मुकेश पिता शोभाराम बताया. साथ ही कुछ अन्य साथियों के नाम भी बताए.

फिलहाल पुलिस ने अभी कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है. आवेदन के आधार आगे की जांच की जा रही है. वहीं, आरोपी की धुनाई और उसे पकड़ कर पीटने से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी  वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- यहां अस्पताल में डॉक्टर नहीं सफाई कर्मचारी लगते हैं इंजेक्शन, छतरपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल

ये भी पढ़ें-  कोटा, पटना और इंदौर को टक्कर देगा बिलासपुर, 13 एकड़ में 100 करोड़ रुपये से बनेगी 'एजुकेशन सिटी'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close