
उज्जैन के बड़नगर के ग्राम भाटपचलाना में हुई 19.50 लाख की लूट का हुआ खुलासा. पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल रिकॉर्ड की सहायता से इस घटना का पर्दाफाश कर दिया. इस घटना में मुख्य साजिशकर्ता दोस्त ही निकला. ग्राम भाटपचलाना में दो दिन पहले ही रिटायर्ड शिक्षक से 19.50 लाख की लूट हुई थी.
पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है वहीं दो अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

पुलिस के अनुसार 20 अगस्त को हुई इस लूट में 75 साल के रामचंद्र अपने साथी नानालाल के साथ 19.50 लाख रूपए लेकर अपने दामाद को देने जा रहे थे तभी भाटपचलाना के पास दशरथ धाकड़ और कैलाश धाकड़ पीछे से बाइक पर आए और नानालाल के बाईक को लात मार कर गिरा दिया और रामचंद्र की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर रूपयों से भरा बैग छीनकर ले गए.
सीसीटीवी में देखने के बाद जब पुलिस को रामचंद्र पर शक हुआ तो पुलिस ने रामचंद्र की सीडीआर निकाली तो इस घटना का खुलासा हो गया.पुलिस ने घटना का खुलासा तो कर दिया लेकिन अभी तक पैसे का बैग छीनने वाले दोनों लोगों को नहीं
पकड़ पाए. आरोपी दशरथ और कैलाश के पकड़ने बाद ही चोरी हुए रूपयों की बरामदगी हो सकेगी.