Youth Confronted Jackal: मैहर जिले में मंगलवार को एक छह वर्षीय एक मासूम को शिकार बनाने के लिए घात लगाए बैठा सियार एक युवक की जांबाजी से खिसिया कर रह गया. युवक जांबाज युवक ने बहादुरी दिखाते हुए सियार से भिड़ गया, जिसे मासूम की जान बच गई. हालांकि सियार से मासूम को बचाने में युवक घायल हो गया.
लड़की ने एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जला दिया, महिला मित्र के साथ जलकर मरा पूर्व प्रेमी, हाई प्रोफाइल है मामला
जंगली सियार ने घात लगाकर मासूम बच्चे पर हमला कर दिया
मामला जिले रामनगर क्षेत्र के गोरसरी गांव का है, जहां मंगलवार को 6 वर्षीय मासूम रामदेव अहिरवार पिता देशराज अहिरवार के साथ बैठा हुआ मोबाइल फोन चला रहा था, तभी वहां आए जंगली सियार ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया. बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर जाबांज युवक मौके पर पहुंचा और उसने मासूम को शिकार होने से बचा लिया.
सियार हमले की घटना के बाद इलाके में मचा हुआ है हड़कंप
रिपोर्ट के मुताबिक गोरसरी गांव में एल एंड टी कंपनी के द्वारा काम कराया जा रहा है। कंपनी के द्वारा टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. टंकी का निर्माण करने के लिए छतरपुर से कुछ परिवार बच्चों को साथ लेकर पहुंचे हैं, जिससे वन्यजीव शिकार के लिए वहां पहुंच रहे हैं.घटना के बाद से श्रमिकों में हड़कंप मचा हुआ है.