विज्ञापन

लड़की ने एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जला दिया, महिला मित्र के साथ जलकर मरा पूर्व प्रेमी, हाई प्रोफाइल है मामला

Nargis Fakhari Sister Alia Fakhari: 'डेली न्यूज' की एक रिपोर्ट के अनुसार मौत थर्मल इंजरी की वजह से आलिया फाखरी के एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी महिला मित्र की मौत हुई. हालांकि नरगिस फाखरी की मां ने बेटी पर लगे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी किसी की हत्या नहीं कर सकती है. 

लड़की ने एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जला दिया, महिला मित्र के साथ जलकर मरा पूर्व प्रेमी, हाई प्रोफाइल है मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर

Nargis Fakhri Sister Ex Boyfriedn Burnt Alive: 'रॉकस्टार' फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) अचानक सुर्खियों में आ गई हैं, यहां उनकी किसी नई रिलीज फिल्म की बात नहीं हो रही है, बल्कि उनके रियल लाइफ की हो रही है. नरगिस अमेरिका में रह रहीं बहन आलिया फाखरी की वजह से चर्चा में हैं, जिस पर एक्स बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का आरोप लग रहा है. 

न्यूयॉर्क पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई नरगिस की बहन आलिया फाखरी पर आरोप हैं कि उसने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी मौजूदा प्रेमिका को जिंदा जला दिया है. 43 वर्षीय आलिया फाखरी पर आरोप लग रहा है कि उसने दो मंजिला गैराज में आग दिया, जिससे वहां मौजूद उसका पूर्व प्रेमी और उसकी एक महिला मित्र की जलकर जिंदा मर गए.

जिंदा जल गया 35 वर्षीय एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स

 रिपोर्ट के मुताबिक आलिया फाखरी का 35 वर्षीय एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उसकी 33 वर्षीय महिला मित्र अनास्तासिया ‘स्टार' एटियेन जिंदा जलकर मर गए. आरोप है कि आलिया फाखरी द्वारा लगाई आग से उठे धुएं के कारण दोनों जिंदा जल गए. दोनों की मौत की वजह थर्मल इंजरी से मौत बताई जा रही है.

पहले एक्स बॉयफ्रेंड का घर जलाने व मारने कह चुकी थी

आलिया फाखरी के पड़ोसियों के मुताबिक, ‘उन्हें आलिया फाखरी के मकान से कुछ जलने की हल्की सी गंध आई. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह गैसोलीन था या कुछ और. दुर्गन्ध के बाद हम लोग बाहर भागे तो देखा कि सीढ़ियों पर रखे सोफे में आग लगी हुई थी. गवाह ने मुताबिक आलिया पहले एक्स बॉयफ्रेंड का घर जलाने व मारने कह चुकी थी. 

'डेली न्यूज' की एक रिपोर्ट के अनुसार मौत थर्मल इंजरी की वजह से आलिया फाखरी के एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी महिला मित्र की मौत हुई. हालांकि नरगिस फाखरी की मां ने बेटी पर लगे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी किसी की हत्या नहीं कर सकती है. 

पूर्व प्रेमी के साथ 1 साल तक रिलेशन में थी आलिया

नरगिस फाखरी की बहन आलिया और मृतक एडवर्ड एक साल पहले तक रिलेशनशिप में थे. एडवर्ड की मां ने कहा है कि दोनों एक साल पहले अलग हो गए थे. हालांकि आलिया इस बात को स्वीकार नहीं कर पायी थी. माना जा रहा है कि उसने बदले की भावना से एडवर्ड और उसकी नई गर्लफ्रेंड को जिंदा जला दिया है.

ये भी पढ़ें- 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close