
Narmadapuram Hindi News: नर्मदापुरम जिले में एक शिक्षिका को वॉट्सऐप पर आई लव यू (I Love You) का मैसेज भेजने वाले रंगमिजाज प्राचार्य (प्रिंसिपल) को कमिश्नर केजी तिवारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जिले के हथवास में पीएमश्री हाईस्कूल में तैनात प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव ने अपने स्टाफ की शिक्षिका को अश्लील मैसेज भेजे थे.
बीते दिनों जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका की शिकायत पर तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई थी. तीन सदस्यीय जांच समिति के सामने जांच के दौरान 8 से अधिक शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव द्वारा रात के समय अनुचित मैसेज भेजने और प्रताड़ित करने की पुष्टि की थी.
जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रह्लादी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर जेडी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय निलंबन का प्रस्ताव भेजा था, जिसके बाद जेडी लोक शिक्षण कार्यालय से प्रस्ताव आयुक्त कार्यालय भेजा गया था. इसके बाद कमिश्नर ने मंगलवार को निलंबित कर प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नियत किया है.
क्या है पूरा मामला
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया विकास खंड के हथबॉस ग्राम पंचायत के पीएमश्री हाईस्कूल के प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव ने अपने स्टाफ की शिक्षिका को अश्लील मैसेज किए थे. इस मामले की शिकायत शिक्षिका ने पहले विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पास की थी, जब कार्यवाही नहीं हुई तो जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को शिक्षिका ने लिखित शिकायत कर अपनी पीढ़ा बताई.
कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रह्लादी ने टीम सदस्य एक जांच दल गठित किया जिसमें दो खिला प्राचार्य एक पुरुष प्राचार्य को शामिल किया था. जांच दल ने पीएमश्री स्कूल पहुंच कर पीड़िता और अन्य शिक्षकों के बयान दर्ज किए. जांच दल ने अपनी रिपोर्ट में शिकायत को सत्य पाया था, जिसके आधार पर प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव को निलंबित किया गया.
एनडीटीवी ने प्रमुखता से उठाया था मामला
एनडीटीवी मप्र छग ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिस पर आज कार्यवाही करते हुए कमिश्नर ने प्राचार्य को निलंबित कर दिया.