विज्ञापन

नकल करने पर शिक्षक ने 26 बच्चों को पाइप से मारा, छात्र-छात्राओं को आई चोटें; बदले में ग्रामीणों ने पीटा

उज्जैन जिले के एक स्कूल में अतिथि शिक्षक सादिक शेख पर 10वीं कक्षा के 26 छात्र-छात्राओं को पाइप से पीटने का आरोप लगा है. इस घटना में दो छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं.

नकल करने पर शिक्षक ने 26 बच्चों को पाइप से मारा, छात्र-छात्राओं को आई चोटें; बदले में ग्रामीणों ने पीटा

Ujjain Hindi News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक गांव में टेस्ट में नकल का आरोप लगाकर अतिथि शिक्षक ने 10वीं क्लास के 26 छात्र-छात्राओं को पाइप से पीट दिया, जिससे दो छात्रों को अधिक चोट आ गई. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने गुरुवार को शिक्षक को जमकर पीट दिया, जिसका वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग भी शिक्षक पर कार्रवाई का दावा कर रहा हैं.

शहर से करीब 75 किमी दूर भाटपचलाना के पास खरसौदकला के हायर सेकेंड्री स्कूल में सादिक शेख अतिथि शिक्षक है. शेख को गुरुवार को ग्रामीणों ने पकड़ा और कपड़े फाड़कर जमकर पीट दिया. वजह शेख पर आरोप है कि उसने बुधवार को 10वीं कक्षा के 26 छात्र-छात्राओं को पाइप से पीटा था, जिससे दो बच्चों के पैर सूज गए, जिसका पता चलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने शेख को पीट दिया और बच्चों को पीटने की बात कबूल करवाई.

पिटाई की कहानी पीड़ितों की जुबानी

बच्चों ने बताया कि दो दिन पहले मंगलवार को 10वीं का पेपर देने के दौरान सादिक सर बाहर चले गए थे. इसलिए कुछ बच्चों ने कॉपी निकालकर नक़ल शुरू कार दी. ये बात सर को पता चलने पर बुधवार को उन्होंने क्लास के सभी 26 बच्चों को पाइप से पीट दिया.

वायरल वीडियो में कबूलनामा

शिक्षक शेख को पीटने का वीडियो सामने आया है, जिसमें परिजन उसे पीटते नजर आ रहे हैं. शिक्षक को इतना पीटा कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए गए. इस दौरान वीडियो में शिक्षक मान रहा है कि उसने बच्चों को पीटा और टेस्ट पेपर जलाए. यह भी कहा कि सभी बच्चों को सात-आठ डंडे मारे.

घटना का पता चलते ही भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और शिक्षक को बचाया. हालांकि शाम तक किसी ने भी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने शेख पर केस दर्ज होना बताया और जांच के आदेश दे दिए.

ये भी पढ़ें- 2016 के बाद हुए प्रमोशन पर लागू होगी आरक्षण नीति, सरकार ने HC में New Promotion Policy पर स्पष्ट किया पक्ष

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close