
Subedar Anil Verma's Death: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले (Sehore) के रहने वाले सैनिक अनिल वर्मा (Soldier Anil Verma) को सोमवार को भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर (God of Honour) दिया. जिसके बाद सैनिक अनिल वर्मा का अंतिम संस्कार किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) के कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा (Minister Karan Singh Verma) शामिल हुए. इसके साथ ही भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे. सभी ने सैनिक अनिल वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि सीहोर (Sehore) के लसूडिया परिहार गांव के रहने वाले अनिल वर्मा की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम लाया गया. जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ.
CM ने सहायता राशि की घोषणा की
वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सैनिक अनिल वर्मा की मौत पर शोक व्यक्त किया इसके साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने वीर जवान अनिल वर्मा के परिवार को 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. यह राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से दी जाएगी. साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि सैनिक अनिल वर्मा की अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री करण सिंह वर्मा शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की माटी के लाल, वीर सपूत सूबेदार श्री अनिल वर्मा जी के लेह क्षेत्र में मां भारती की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने पर उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 11, 2024
इस बलिदान पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीहोर जिले के इछावर के ग्राम लसूडिया…
लेह में थी पोस्टिंग
बता दें कि सैनिक अनिल वर्मा की मौत ड्यूटी के दौरान हुई थी. वे भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर लेह-लद्दाख में तैनात थे. उनके गृह ग्राम लसूडिया परिहार के सरपंच के अनुसार, अनिल वर्मा लसूडिया परिहार गांव के पहले सैनिक थे, जो सेना में चयनित हुए थे. उनके दो बच्चे हैं, जिसमें 18 साल का बेटा और 14 साल की बेटी शामिल है. अनिल वर्मा 25 साल से सेना में अपनी सेवा दे रहे थे. उनकी मौत की सूचना से पूरे गांव में शोक है.
ये भी पढ़ें - MP-छत्तीसगढ़ में मौसम की मार, भारी ओलावृष्टि से मचा त्राहिमाम, IMD ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
ये भी पढ़ें - BJP के 'गांव चलो अभियान' में MP सरकार भी लेगी हिस्सा, CM मोहन और मंत्री करेंगे ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा