MP News In Hindi : मध्य प्रदेश, इंदौर में किराये के मकान में रहने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र की मौत के बाद प्रेम-प्रसंग की बात भी सामने आई है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है. ये घटना मंगलवार की है, जहां इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में रह रहे एक छात्र ने सुसाइड कर लिया. छात्र का शव फंदे से लटका हुआ मिला. बताया जाता है कि ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक महिला आरक्षक से उसका अफेयर चल रहा था. छात्र के सुसाइड की खबर मिलते ही परिजन के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. मृतक छात्र का नाम प्रदीप रावत है. छात्र गुरु नानक कॉलोनी में रह रहा था.
बाकतारा का रहने वाला था छात्र
अन्नपूर्णा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप रावत निवासी गुरुनानक कॉलोनी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी, वह मूल रूप से बाकतारा का रहने वाला था. बता दें, इंदौर में देश और प्रदेश भर छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं. लेकिन ऐसे मामले आने के बाद अन्य अभिभावकों में चिंता है.
ये भी पढ़ें- गंदगी, पीने का पानी नहीं, स्कूल ऐसे जो कभी भी गिर जाएं, ऐसे में कैसे पढ़ेंगे बच्चे? बजट बढ़ा, फिर भी स्टूडेंट कम हुए
बीएड की पढ़ाई कर रहा था छात्र
परिवार के लोगों ने बताया कि वह यहां जॉब के साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था.उसके पिता किसानी करते हैं. जानकारी के मुताबिक प्रदीप का ट्रैफिक पुलिस की महिला, आरक्षक सरजू सोलंकी से अफेयर चल रहा था, और दोनों की शादी की बात भी चल रही थी. पुलिस आत्महत्या को लेकर जांच कर रही है. जांच के बाद असली वजह सामने आ पाएगी.
ये भी पढ़ें- ईसा मसीह के खिलाफ विवादित बयान, BJP विधायक के नाम FIR दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला?