विज्ञापन

Dog Bite: सिवनी में कुत्तों का कहर, एक ही दिन में 37 लोगों को काटा, अस्पताल में मचा हड़कंप

Dog Bite in Seoni: अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर ने डॉग बाइट मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि एक ही दिन में बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचे हैं और सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की गंभीरता इसी से समझी जा सकती है कि सामान्य दिनों की तुलना में अचानक इतनी अधिक संख्या में डॉग बाइट मरीज आने से अस्पताल में भी कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.

Dog Bite: सिवनी में कुत्तों का कहर, एक ही दिन में 37 लोगों को काटा, अस्पताल में मचा हड़कंप

Dog Bite in Seoni News: सिवनी नगर पालिका क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में आवारा कुत्तों का आतंक अब गंभीर संकट बनता जा रहा है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर आवारा कुत्तों ने 37 लोगों को काटकर घायल कर दिया. इन हमलों में बूढ़े, बच्चे और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हैं.

घटना के बाद शहर में डर का माहौल है और आम नागरिकों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है. आवारा कुत्तों के हमले के बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को इलाज और आवश्यक इंजेक्शन दिए.

अस्पताल में भी अफरा-तफरी

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर ने डॉग बाइट मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि एक ही दिन में बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंचे हैं और सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की गंभीरता इसी से समझी जा सकती है कि सामान्य दिनों की तुलना में अचानक इतनी अधिक संख्या में डॉग बाइट मरीज आने से अस्पताल में भी कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई.

राहगीरों को निशाना बना रहे हैं कुत्ते

सिवनी शहर के कई क्षेत्रों से कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें साफ दिखाई दे रहा है कि आवारा कुत्ते राहगीरों, बच्चों और बाइक चालकों को दौड़ा कर काट रहे हैं. लोगों का कहना है कि सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं रहा और बच्चे स्कूल जाने से डरने लगे हैं. महिलाओं और बुजुर्गों के लिए स्थिति और भी ज्यादा डरावनी हो गई है.

“नसबंदी के लिए टेंडर निकाला गया है”

इस मामले पर नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया ने बताया कि नगर पालिका की ओर से टेंडर निकाला गया था और इसके तहत आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा रही है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान कई बार समस्या खड़ी हो जाती है, क्योंकि यदि पकड़े गए कुत्तों को शहर से बाहर छोड़ा जाता है तो कुछ एनजीओ संस्थाएं आपत्ति जताती हैं.

नगर पालिका कर्मचारियों पर एफआईआर

नगर पालिका अध्यक्ष के मुताबिक, बीते दिनों नगर पालिका कर्मचारियों पर इस विषय को लेकर FIR तक हो चुकी है, जिससे कर्मचारियों में भी असमंजस की स्थिति बनी है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका आगे के लिए एक ठोस योजना तैयार कर रही है, ताकि कुत्तों की संख्या नियंत्रित की जा सके और जनता को राहत मिल सके.

“नगर पालिका की लापरवाही से बढ़ा आतंक”

वहीं, कांग्रेस पार्षद राजिक अली खान ने नगर पालिका पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शहर में लंबे समय से आवारा कुत्तों की समस्या बढ़ रही है, लेकिन समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए. उनका कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही के कारण अब हालात बेकाबू हो चुके हैं और पूरा शहर दहशत में है. कांग्रेस पार्षद ने मांग की कि कुत्तों की नसबंदी और पकड़ने की प्रक्रिया को तेज किया जाए और वार्ड स्तर पर नियमित अभियान चलाकर लोगों को सुरक्षित किया जाए.

यह भी पढ़ें- DSP व कारोबारी दीपक टंडन के प्यार मामले में बड़ा खुलासा, कल्पना ने नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी सीक्रेट की थी शेयर

बुजुर्गों और बच्चों का निकलना मुश्किल

फिलहाल, सिवनी में हालात ऐसे हैं कि लोग सुबह-शाम टहलने, बच्चों को स्कूल भेजने या बाजार जाने में भी डर महसूस कर रहे हैं. कई वार्डों में लोग लकड़ी या डंडा लेकर निकलने को मजबूर हैं. शहरवासियों का कहना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो हमलों की संख्या और बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- सीएम यादव की NDTV से खास बातचीत: बोले- एमपी में बिजली सबसे सस्ती, निवेश के लिए अनुकूल माहौल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close