विज्ञापन

DSP व कारोबारी दीपक टंडन के प्यार मामले में बड़ा खुलासा, कल्पना ने नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी सीक्रेट की थी शेयर

DSP Kalpana Verma Controversy: डीएसपी कल्पना वर्मा पर कारोबारी ने प्रेम के जाल में फंसाकर दो करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोप लगाए थे. उन्होंने खम्हारडीह थाने में शिकायत दी थी, जिस पर शासन ने asp कीर्तन राठौर को जांच अधिकारी बनाया था. कीर्तन राठौर जांच रिपोर्ट को PHG को सौंप दी है.

DSP व कारोबारी दीपक टंडन के प्यार मामले में बड़ा खुलासा, कल्पना ने नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी सीक्रेट की थी शेयर

DSP Kalpana Verma and businessman Deepak Tandon Chat: डीएसपी कल्पना वर्मा और  कारोबारी दीपक टंडन के मामले में जांच कर रहे एडिशनल एसपी की रिपोर्ट में मंगलवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ. दरअसल, कारोबारी दीपक टंडन ने जांच अधिकारी को जो व्हाट्सअप चैट सौंपे हैं, उसमें कल्पना वर्मा ने नक्सल आपरेशन से जुड़ी सेंसिटिव जानकारी दीपक को भेजी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है डीएसपी कल्पना वर्मा पर कारोबारी ने प्रेम के जाल में फंसाकर दो करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोप लगाए थे. उन्होंने खम्हारडीह थाने में शिकायत दी थी, जिस पर शासन ने asp कीर्तन राठौर को जांच अधिकारी बनाया था. कीर्तन राठौर जांच रिपोर्ट को PHG को सौंप दी है.

Latest and Breaking News on NDTV


वर्मा ने ठगी का लगाया था आरोप

दीपक के अनुसार दोनों की पहली मुलाकात 2021 में हुई थी. उसके बाद संबंध गहरे हुए और DSP कल्पना वर्मा ने पैसों की मांग बढ़ा दी. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान करीब 2 करोड़ रुपये नकद, 12 लाख की डायमंड रिंग, सोने की चेन, ब्रेसलेट और अन्य महंगे उपहार डीएसपी को दिए थे.

Latest and Breaking News on NDTV


हालांकि, डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को पूरी तरह से निराधार, झूठा और मानहानिकारक बताया था.  उनका कहना है कि यह मामला व्यावसायिक लेन-देन और पुराने विवाद का हिस्सा है, जिसमें कुछ चेक बाउंस होने के कारण कोर्ट में मामला चल रहा है. वहीं, टंडन को सेंसिटिव जानकारी शेयर किए जाने के आरोपों को भी सिरे से खारिज करते हुए
वर्मा ने स्पष्ट किया कि वायरल चैट्स फर्जी और एडिटेड है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close