DSP Kalpana Verma and businessman Deepak Tandon Chat: डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के मामले में जांच कर रहे एडिशनल एसपी की रिपोर्ट में मंगलवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ. दरअसल, कारोबारी दीपक टंडन ने जांच अधिकारी को जो व्हाट्सअप चैट सौंपे हैं, उसमें कल्पना वर्मा ने नक्सल आपरेशन से जुड़ी सेंसिटिव जानकारी दीपक को भेजी थी.

गौरतलब है डीएसपी कल्पना वर्मा पर कारोबारी ने प्रेम के जाल में फंसाकर दो करोड़ से ज्यादा की ठगी के आरोप लगाए थे. उन्होंने खम्हारडीह थाने में शिकायत दी थी, जिस पर शासन ने asp कीर्तन राठौर को जांच अधिकारी बनाया था. कीर्तन राठौर जांच रिपोर्ट को PHG को सौंप दी है.

वर्मा ने ठगी का लगाया था आरोप
दीपक के अनुसार दोनों की पहली मुलाकात 2021 में हुई थी. उसके बाद संबंध गहरे हुए और DSP कल्पना वर्मा ने पैसों की मांग बढ़ा दी. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान करीब 2 करोड़ रुपये नकद, 12 लाख की डायमंड रिंग, सोने की चेन, ब्रेसलेट और अन्य महंगे उपहार डीएसपी को दिए थे.

हालांकि, डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को पूरी तरह से निराधार, झूठा और मानहानिकारक बताया था. उनका कहना है कि यह मामला व्यावसायिक लेन-देन और पुराने विवाद का हिस्सा है, जिसमें कुछ चेक बाउंस होने के कारण कोर्ट में मामला चल रहा है. वहीं, टंडन को सेंसिटिव जानकारी शेयर किए जाने के आरोपों को भी सिरे से खारिज करते हुए
वर्मा ने स्पष्ट किया कि वायरल चैट्स फर्जी और एडिटेड है.