मध्यप्रदेश में चुनाव इसी साल के अंत में होने हैं लिहाजा हर पार्टी अपने-अपने वोट बैंक को साधने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में अब कांग्रेस ने संत रविदास मंदिर को लेकर दिए गए कैलाश विजयवर्गीय के बयान को मुद्दा बनाया है.
दरअसल भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पार्टी के महासचिव कैलाश विजयर्गीय दो दिन पहले सागर के बीना पहुँचे थे, वहां उन्होंने मंच से कहा कि सागर में भारतीय जनता पार्टी के आर्शीवाद से संत रविदास का भव्य मंदिर बन रहा है. उन्होंंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से बनने वाले इस मंदिर की लागत लगभग 100 करोड़ रूपये है. साथ ही कैलाश विजयवर्गीय ने ये भी जोड़ा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान की सरकार में रह रहे हैं. हम से चार पीढ़ी पहले वाले लोगों ने मंदिर को टूटते हुए ही देखा है बस , हमने इतिहास में पढ़ा था सोमनाथ का मंदिर टूटा, राम मंदिर टूटा, कृष्ण मंदिर टूटा, हम सौभाग्यशाली हैं कि अब हम सब मंदिर बनते हुए देख रहे हैं.
विजयवर्गीय के इसी बयान पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने आपत्ति जताई है.,उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय पर सीधा निशाना साधते हुए कहा संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर को लेकर जो बयान उन्होंने दिया है वो बेहद दुखद ही नहीं, निंदनीय भी है. ये संत रविदास जी के अपमान के साथ-साथ, समूचे संतों का अपमान है. कैलाश विजयवर्गीय इसके दोषी है . कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि वो 12 अगस्त को प्रधानमंत्री के सागर आगमन पर उनसे कहेंगे कि वो कैलाश विजयवर्गीय इस बयान पर उचित कार्यवाही करें अन्यथा कांग्रेस आंदोलन करेगी.
यह भी पढ़ें
क्या 'वोट फ्रॉम होम' वाले वोटर होंगे गेमचेंजर ? 12 लाख है ऐसे मतदाताओं की संख्या