विज्ञापन

'रिश्ते चमड़ी-दमड़ी से नहीं...', कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कैसे चुने अपना जीवनसाथी 

धार में आयोजित अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जीवनसाथी चुनते समय धन और रूप नहीं, बल्कि संस्कार को महत्व देना चाहिए. अग्रवाल महासभा द्वारा आयोजित इस सम्मेलन ने विवाह संबंधों के लिए एक नया मंच दिया और समाज सेवा का अनोखा उदाहरण पेश किया.

'रिश्ते चमड़ी-दमड़ी से नहीं...', कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कैसे चुने अपना जीवनसाथी 

Kailash Vijayvargiya Marriage Advice: 'रिश्ते चमड़ी-दमड़ी से नहीं, संस्कार से जुड़ते हैं' ये बात धार में आयोजित अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय ने कही. उन्होंने कहा कि जीवनसाथी चुनते समय धन और रूप नहीं, बल्कि संस्कार को महत्व देना चाहिए. यह सम्मेलन न केवल विवाह संबंधों के लिए एक मंच बना, बल्कि समाज सेवा का अनोखा उदाहरण भी पेश किया.

समाज सेवा का नया रूप

दरअसल, धार में अग्रवाल महासभा द्वारा आयोजित इस परिचय सम्मेलन का उद्देश्य विवाह संबंधों में समय और धन की बचत करना था. आज के समय में रिश्ते ढूंढना लंबी और महंगी प्रक्रिया बन चुकी है. ऐसे में यह आयोजन समाज सेवा के क्षेत्र में एक सार्थक पहल साबित हुआ.

कैलाश विजयवर्गीय का संदेश

मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “रिश्ते कभी भी चमड़ी और दमड़ी देखकर नहीं करना चाहिए, अपितु संस्कार को देखना चाहिए. क्योंकि जीवन भर संस्कार ही रिश्तों को संभालते हैं.” उन्होंने इस परंपरा को हिंदू संस्कृति की प्राचीन सभ्यता बताते हुए श्रीराम-सीता विवाह का उदाहरण दिया.

व्यवस्था और सहयोग

सम्मेलन की सफलता का अंदाजा पहले दिन की भीड़ से लगाया जा सकता है. भोजन, आवास, दस्तावेज़ीकरण और सोशल मीडिया तक हर व्यवस्था के लिए अलग टीमें बनाई गईं. बुजुर्गों से लेकर युवाओं और महिलाओं तक ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई. पंजीकरण, पत्रिका मिलान और चिकित्सा सेवा के लिए विशेष काउंटर लगाए गए.

ये भी पढ़ें- पकड़ा गया भेस बदलने में शातिर 'रहमान डकैत': कभी साधु तो कभी CBI अफसर, 20 साल बाद ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रत्याशी और अभिभावकों की संतुष्टि

देश के विभिन्न राज्यों से आए युवक-युवतियों और उनके अभिभावकों ने आयोजन की व्यवस्था की सराहना की. कई अभिभावकों ने इसे निःस्वार्थ समाज सेवा का अद्वितीय उदाहरण बताया. इससे समय और धन दोनों की बचत हुई. परामर्शदाताओं ने परिचय और संवाद में मदद की, जिससे कई रिश्ते अंतिम निर्णय की ओर बढ़े.

हाईटेक लाइव प्रसारण

इस सम्मेलन की सबसे बड़ी खासियत रही इसका हाईटेक लाइव प्रसारण. देश-विदेश में बैठे समाजजन ने इसे घर से देखा. 1067 पूर्व पंजीकृत प्रविष्टियों में से 750 से अधिक प्रत्याशी परिवार उपस्थित हुए और लगभग 250 नए पंजीकरण स्थल पर हुए. भीड़ ने आयोजन की सफलता को साबित कर दिया.

महिलाओं की अहम भूमिका

आयोजन में महिलाओं ने योजना से लेकर समन्वय तक की जिम्मेदारी निभाई. मंच संचालन प्रद्युम्न जैन ने किया. कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी और पुरस्कार वितरण भी हुआ, जिससे माहौल जीवंत बना रहा.

ये भी पढ़ें- Fake License Racket: भिंड में 3 लाख में फर्जी हथियार लाइसेंस का बड़ा खेल उजागर, सुरक्षा के लिए बढ़ा खतरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close