मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के जिला कलेक्टर के आधिकारिक ‘एक्स' हैंडल से प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले एक पोस्ट के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.
गंज पुलिस थाने के प्रभारी देवकरण ने सोमवार को बताया कि अपर कलेक्टर जय प्रकाश सय्याम की शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- शिवपुरी: 'अवैध संबंध' के शक में युवक की खंभे से बांधकर पिटाई, मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया, शिकायत में कहा गया है कि 17 सितंबर को समीक्षा सिंह नाम के व्यक्ति के एक पोस्ट को जिला कलेक्टर के ‘एक्स' अकाउंट से दोबारा पोस्ट किया गया.
शिकायत में कहा गया है कि मूल पोस्ट में एक पोस्टर साझा किया गया था जिसमें 86,000 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप का जिक्र करते हुए कहा गया था कि जनता इस बार सरकार को हटा देगी. अधिकारी ने कहा कि मामला साइबर पुलिस को सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, मेडिकल की पढ़ाई में इन छात्रों को मिलेगा 5% आरक्षण
जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति के माध्यम से इसकी सूचना मिली थी. बैंस ने बताया कि इसके बाद जनसंपर्क विभाग ने इस ‘एक्स' अकाउंट को संभालने वाले कर्मचारी शिवराम बारंगे की सेवाएं समाप्त कर दीं.