Dog's Justice: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले से कुत्तों के इंसाफ की बहुत रोचक खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक कुतिया को नाग ने डस कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद नाग वहां से रफू चक्कर हो गया. इसकी भनक जब कुतिया के पिल्लों को लगी लगी. पिल्ले बिलबिला उठे. अपनी मां की मौत के जिम्मेदार नाग की तलाश में जुट गए. इस दौरान जैसे ही नाग पर इन पिल्लों की नजर पड़ी तो इन पिल्लों ने डरे बिना नोच-नोच कर नाग को मौत के घाट उतार दिया.
मामला विदिशा के लश्करपुर स्थित तुलसी वेयरहाउस का है. यहां पर जूली नाम की एक डॉगी अपने परिवार के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि अचानक वेयरहाउस परिसर में मौजूद नाग-नागिन के जोड़े ने जूली को डस लिया, इसके बाद जूली की मौके पर ही मौत हो गई. ली की मौत के बाद कहानी ने ऐसा मोड़ लिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, जूली के बच्चे अपनी मां की मौत का बदला लेने निकल पड़े.
पिल्लों ने नाग से लिया मां की मौत का बदला
इस दौरान जैसे ही पिल्लों की निगाह नाग-नागिन के जोड़े पर पड़ी तो इन पिल्लों ने नाग-नागिन पर हमला कर मार डाला. इस पूरी घटना के वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- दस रुपये की चाय के विवाद में नाई की दुकान में पेट्रोल डालकर लगा दी गई आग, CCTV के जरिए पकड़ाया आरोपी
नाग की मौत से नागिन और उग्र हो गई. गुस्से में आकर नागिन ने पलटवार किया और एक पिल्ले को डस लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई. यह पूरी घटना भले ही जानवरों की हो, लेकिन इंसानों को भी सोचने पर मजबूर कर देती है कि जानवर भी किस तरह अपने दुश्मनों से उनके जुल्म का बदला लेकर इंसाफ करते हैं. फिलहाल, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें- MP News: आगर मालवा में नर्सरी की आड़ में चल रही थी MD Drugs फैक्ट्री, 10 करोड़ की ड्रग्स व 600 KG केमिकल जब्त