विज्ञापन

Satna : मछली की आड़ में तस्करी ! साइकिल से बोरियों में लेकर जा रहे थे ये चीज, अरेस्ट

Satna : पांचों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत केस दर्ज किया गया. इन्हें अदालत में पेश किया गय  जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Satna : मछली की आड़ में तस्करी ! साइकिल से बोरियों में लेकर जा रहे थे ये चीज, अरेस्ट
Satna : मछली की आड़ में तस्करी ! साइकिल से बोरियों में लेकर जा रहे थे ये चीज, अरेस्ट

Special Tortoise : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में मछली की आड़ में कछुए की तस्करी का मामला सामने आया है. इसी कड़ी में मझगवां गांव में मछलियों के साथ कछुए ले जाते हुए पांच लोगों को पकड़ा गया है. ये लोग मछलियों की आड़ में कछुओं की तस्करी कर रहे थे. वन विभाग की टीम ने इन सबको गिरफ्तार कर लिया और इनके खिलाफ केस दर्ज किया है. दरअसल, वन विभाग को जानकारी मिली कि कुछ लोग मछलियां ले जा रहे हैं. टीम ने उन्हें गांव पटनी के पास रोका. जब उनकी बोरियां खोली गईं, तो दो बोरियों में मरी हुई मछलियां थीं. लेकिन जब तीसरी बोरी खोली गई, तो उसमें चार जिंदा कछुए मिले.

नहीं दिखा सके कोई कागज

पकड़े गए लोगों से पूछा गया कि क्या उनके पास कछुए ले जाने का कोई सरकारी कागज है. उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं दिखाए. इसके बाद पांचों को पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार हुए लोगों के नाम प्रेमलाल, चंद्रबली, शंभू, रामकंद, रामपाल है. ये सभी ग्राम तुर्रा-कैलाशपुर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : 

पैथोलॉजी के चेंजिंग रूम में मोबाइल कैमरा ! जैसे-तैसे महिला पहुंची थाने, पुलिस ने सेंटर किया सील

क्यों खास हैं ये कछुए ?

जांच में पता चला कि ये कछुए बहुत खास होते हैं. ये कछुए भारतीय कानून के तहत अनुसूची-1 में आते हैं. इसका मतलब है कि इन्हें पकड़ना या ले जाना कानून के खिलाफ है. लेकिन इन्हें तस्करी के लिए बाहर ले जाया जा रहा था. साथ ही ये विलुप्तप्राय प्रजातियों की श्रेणी में हैं.

ये भी पढ़ें : 

विधायक के बेटे और भतीजे पर मारपीट के आरोप ! नहीं आया रौब काम, पुलिस ने लिखी FIR

बता दें कि पांचों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत केस दर्ज किया गया. इन्हें अदालत में पेश किया गय  जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें : 

Shivpuri : किसान भाई- आपका धान गिर रहा है ! जैसे ही देखा, ट्रेक्टर लेकर फुर्र हुए लुटेरे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close