विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2024

Shivpuri : किसान भाई- आपका धान गिर रहा है ! जैसे ही देखा, ट्रेक्टर लेकर फुर्र हुए लुटेरे

Shivpuri News : किसान ने बताया कि बदमाशों ने शाम 5 बजे के करीब उसे गांव के पास छोड़ दिया और फरार हो गए. किसान का कहना है कि उसने उसी दिन शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया.

Shivpuri : किसान भाई- आपका धान गिर रहा है ! जैसे ही देखा, ट्रेक्टर लेकर फुर्र हुए लुटेरे
फाइल फोटो

MP News in Hindi : शिवपुरी से एक अनोखी लूट की घटना सामने आई है. एक किसान अपने खेत में उगाई गई धान को मंडी में बेचने जा रहा था.... वो रास्ते में लुटेरों का शिकार हो गया. किसान अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे रोका और कहा कि उसकी धान गिर रही है. किसान ट्रैक्टर से उतरा और धान देखने लगा. तभी बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया और उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए. इसके बाद बदमाशों ने धान बेचकर ट्रॉली को लावारिस हालत में छोड़ दिया और भाग निकले. आरोप है कि किसान ने तुरंत पुलिस चौकी में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब किसान ने जिला SP से न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी के लिए बता दें कि मामला 2 दिन पुराना है लेकिन फरियादी ने आज गुरुवार को SP को लिखित में शिकायत सौंपी है.

कैसे हुई घटना ?

जानकारी के अनुसार, ये घटना शिवपुरी जिले की करेरा तहसील के छिरारी गांव और मगरोनी सड़क के बीच हुई. पीड़ित किसान सिद्धेश्वर गुर्जर ने बताया कि वह 17 दिसंबर को दोपहर 3 बजे अपनी ट्रॉली में 70 क्विंटल धान भरकर मंडी के लिए निकला था. सिंध नदी के पास पांच कार सवार युवकों ने उसे रोका और कहा कि उसकी धान फैल रही है. जब वह धान देखने उतरा तो बदमाशों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और उसकी ट्रॉली लेकर भाग गए.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने बरामद किया ट्रैक्टर-ट्रॉली

बाद में पुलिस ने ट्रॉली को लावारिस हालत में बरामद किया. किसान ने बताया कि बदमाशों ने शाम 5 बजे के करीब उसे गांव के पास छोड़ दिया और फरार हो गए. किसान का कहना है कि उसने उसी दिन मैक्रोनी चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. मजबूर होकर उसने जिला SP को आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

हर पहलू से की जाएगी मामले की जांच

नरवर थाना इंचार्ज केदार सिंह यादव का कहना है कि जिन लोगों पर किसान ने आरोप लगाया है, वे उसके रिश्तेदार हैं. मामला पैसे के लेनदेन और आपसी रंजिश का है. फिर भी पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने यह भी बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली CCTV में दिखी है जिसे लावारिस हालत में बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close