
Madhya Pradesh News in Hindi: किसी ने क्या खूब कहा है… तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है… मगर ये आंकड़े झूठे हैं. ये दावा किताबी है, लेकिन मध्य प्रदेश के सिंगरौली में ये लाइन सच साबित होती है. दरअसल, मध्य प्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली, जिसका चयन देशभर में स्मार्ट सिटी के रूप में हुआ था. शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के दावे किए गए, लेकिन शहर की स्मार्ट सड़कों के क्या हाल हैं… इस तस्वीर को देखकर आप समझ सकते है.
54 लाख रुपये का पास हुआ टेंडर
सिंगरौली नगर निगम की खस्ताहाल सड़कों को एक बार फिर से बनाया जा रहा है, जबकि नगर निगम के वार्ड 40 DAV रोड की पैचिंग के लिए 54 लाख रुपये का टेंडर पास हुआ था, टेंडर के मुताबिक ठेकेदार ने सड़क बना दी, वो सड़क इतनी कमजोर या यूं कहें कि भ्रष्टाचार की सड़क बना दिया, जिसमें शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्राली का एक पहिया धस गया.
धंसी हुई रोड में फस गई ट्रैक्टर ट्रॉली
ट्रैक्टर ट्रॉली एक तरफ से झुक गई और पलटने वाली थी. इस बीच चालक ट्रैक्टर से उतर गया. इस हादसे को लेकर अब लोगों में भारी गुस्सा है.
कुछ दिन पहले ही बनाई गई थी सड़क
सिंगरौली नगर निगम पर अक्सर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं और इस बार भी भ्रष्टाचार की एक और कहानी सामने आ गई. नगर निगम के वार्ड 40 में जिस सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली धंसी वो सड़क कुछ दिन पहले ही बनाई गई थी. यानि नगर निगम ने ठेकेदार को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे डाली. सड़क का धंसना ही सच्चाई को उजागर कर रहा है.
ये भी पढ़े: Khandwa: मशाल जुलूस आगजनी मामले में एक्शन, आयोजक सहित 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज