
Khandwa Mashal Rally Fire: खंडवा पुलिस ने मशाल जुलूस के समापन के दौरान हुई आगजनी मामले में आयोजक सहित 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन लोगों के खिलाफ बीएनएस के तहत विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है. हालांकि आतंकवाद के विरोध में निकले इस मशाल जुलूस के लिए अनुविभागीय अधिकारी से विधिवत परमिशन ली गई थी, लेकिन इसके बावजूद जुलूस के समापन पर यह हादसा हो गया. इसे अब बड़ी आयोजकों की बड़ी लापरवाही मना जा रहा है.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
इस घटना में 30 लोग घायल हुए थे, जिसमें से 15 लोगों का अभी भी उपचार किया जा रहा है. वहीं एक गंभीर घायल को देर शाम इंदौर रेफर किया गया. पुलिस ने ज्वालन शील पदार्थों का लापरवाही पूर्वक उपयोग करने और सरकारी आदेश का पालन करवाने वाले अधिकारियों के आदेशों को नहीं मानने का उल्लंघन करने पर बी एनएस की धारा 287, 223 और 125 बी के तहत मामला दर्ज किया है गया है.
बेहतर इलाज के लिए एक घायल को इंदौर किया गया रेफर
खंडवा सिटी पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार बारंगे ने बताया कि इस मामले में और भी जांच की जाएगी. यदि कोई मामला सामने आता है तो धाराएं बढ़ाई भी जा सकती है.
इधर, खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि घटना के बाद तुरंत घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. उनमें लगभग सभी स्टेबल हैं. उनमें से एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. सभी को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़े: खंडवा में ड्रोन बना काल, उसी के हवा से मशाल जुलूस में भड़की आग
ये भी पढ़े: Khandwa: मशाल जुलूस में भड़की आग, 50 से ज्यादा लोग झुलसे; 12 की हालत गंभीर