
Road Accident Video Viral : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले से एक्सीडेंट का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जहां बस और कार में जोरदार टक्कर हो जाती है, जिसके बाद कार 50 मीटर पीछे दौड़ गई, हादसे में कार में सवार 2 लोग घायल बताए जा रहें है. घटना शनिवार की शाम को बरगवां थाने क्षेत्र के परसौना बरगवां मुख्य मार्ग के गडेडिया में घटित हुई है. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. वीडियो के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
घूमने जा रहे थे कार सवार
तेज रफ्तार बस ने मारी कार को टक्कर, 50 मीटर पीछे दौड़ती रही कार
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 3, 2024
सिंगरौली में तेज रफ्तार बस की कार से जोरदार टक्कर के बाद कार 50 मीटर पीछे चली गई, जिससे दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.#Accident | #Singrauli |… pic.twitter.com/du4NUQhhfB
बताया जा रहा है कि कार में सवार ड्राइवर शनिवार को करीब 5 बजे सायं वाहन मालिक सहदेव वैश्य के दो बच्चों को लेकर बरगवां में घूमने के लिए जा रहा था, जैसे ही गडेडिया में पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार से आ रही बस ने टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- दरिंदगी की कोशिश! घर में सो रही बच्ची को उठा ले गया हवशी, किडनैपर की आंख में उंगली डालकर भागी मासूम
बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार
टक्कर इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाने के बाद भी कार 50 मीटर पीछे चली गई. इस दौरान कार के एयर बैग खुल गए, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया. इस हादसे में कार में सवार दोनों बच्चों को चोटें आई है, जिनका इलाज जारी है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल कार चालक की शिकायत पर बरगवां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- संत भोलागिरी के हत्या के आरोपी को झारखंड से पकड़ लाई SIT, मामले का हुआ खुलासा