विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2024

Road Accident:  टक्कर के बाद रिवर्स दौड़ने लगी कार, बाल-बाल बच गई इतनी जिंदगियां

Road Accident Singrauli: सिंगरौली (Singrauli) से एक हैरान करने वाला सीसीटीवी (CCTV) में रिकॉर्ड वीडियो (Video) सामने आया है, इस वीडियो में तेज रफ्तार बस और कार के बीच जोरदार टक्कर (Collision) होती है, जिसके बाद कार करीब 50 मीटर तक रिवर्स सड़क पर दौड़ने लगती है. 

Road Accident:  टक्कर के बाद रिवर्स दौड़ने लगी कार, बाल-बाल बच गई इतनी जिंदगियां
Road Accident:  टक्कर के बाद रिवर्स दौड़ने लगी कार, बाल-बाल बच गई इतनी जिंदगियां.

Road Accident Video Viral : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले से एक्सीडेंट का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जहां बस और कार में जोरदार टक्कर हो जाती है, जिसके बाद कार 50 मीटर पीछे दौड़ गई, हादसे में कार में सवार 2 लोग घायल बताए जा रहें है. घटना शनिवार की शाम को बरगवां थाने क्षेत्र के परसौना बरगवां मुख्य मार्ग के गडेडिया में घटित हुई है. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई. वीडियो के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

घूमने जा रहे थे कार सवार

बताया जा रहा है कि कार में सवार ड्राइवर शनिवार को करीब 5 बजे सायं वाहन मालिक सहदेव वैश्य के दो बच्चों को लेकर बरगवां में घूमने के लिए जा रहा था, जैसे ही गडेडिया में पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार से आ रही बस ने टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें- दरिंदगी की कोशिश! घर में सो रही बच्ची को उठा ले गया हवशी, किडनैपर की आंख में उंगली डालकर भागी मासूम

बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार

टक्कर इतनी तेज थी कि ब्रेक लगाने के बाद भी कार 50 मीटर पीछे चली गई. इस दौरान कार के एयर बैग खुल गए, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया. इस हादसे में कार में सवार दोनों बच्चों को चोटें आई है, जिनका इलाज  जारी है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फिलहाल कार चालक की शिकायत पर बरगवां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- संत भोलागिरी के हत्या के आरोपी को झारखंड से पकड़ लाई SIT, मामले का हुआ खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close