Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मासूम बच्ची को किडनैप कर दरिंदगी करने की कोशिश का मामला सामने आया है. बच्ची की बहादुरी और बुद्धिमानी से हवशी की कोशिश फेल हो गई. किडनैपर के चंगुल से छूटकर बच्ची घर पहुंच गई. मामला भोपाल के बाग सेवनिया थाना क्षेत्र का है.यहां घर में सो रही 10 साल की मासूम बच्ची को किडनैप कर दरिंदगी करने का प्रयास किया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ऐसे खुद को बचाया
दरअसल रात में लगभग 12:01 बजे जब परिवार सो रहा था, तब आरोपी दबे पांव झुग्गी में आया और सो रही दस साल की बच्ची को उठाकर बाहर ले गया. कुछ ही कदम चलने पर बच्ची की नींद खुली तो वह जोर से चिल्लाई. उसने मुंह दबाने की कोशिश की तो बच्ची ने उसकी आंख में उंगली डालकर वापस घर में भाग गई और मां को बताया. मां ने बाहर आकर देखा तो आरोपित को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह छुड़ाकर भाग निकला. इस पूरी घटना में बच्ची ने बहादुरी का परिचय दिया है, वहीं इस मामले के बाद सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई है.
ये भी पढ़ें MP: शर्मनाक! पूर्व PM की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने रखे जूते, अपमान पर मचा बवाल, आरोपी गिरफ्तार
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
इस मामले की पुलिस मानव तस्करी के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस ने आरोपी की कॉल डिटेल को भी खंगालना शुरू कर दिया है. सीडीआर से इस बात का खुलासा हो जाएगा कि आरोपियों ने किन-किन लोगों से बात की है. पुलिस अफसरों ने बताया कि आरोपी के मोबाइल की फाॉरेंसिक जांच भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें MP में गोवंश पालकों को सरकार देगी क्रेडिट कार्ड, वित्तीय सहायता की भी CM मोहन यादव ने की घोषणा