Anupupar Saint Blind Murder Disclosure : संत की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया . बता दें, पूर्व में अनूपपुर जिले में शिवदावा आश्रम के मुखिया जूना अखाड़ा के संत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज की हत्या की गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.आरोपी ने शराब के नशे में गला दबाकर कर संत की हत्या की थी.
अंधी हत्याकांड का खुला राज
अनूपपुर जिले में शिवदावा आश्रम के मुखिया जूना अखाड़ा के संत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस अंधी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. ये हत्या राजेंद्रग्राम थाना के ग्राम बोदा गढ़ीदादर में की गई थी.
समर्थकों ने किया था जोरदार विरोध
आश्रम के मुखिया जूना अखाड़ा के संत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज की अंधी हत्या का पर्दाफाश आखिरकार घटना के 90 दिन के अंदर अनूपपुर पुलिस ने कर ही दिया. हालांकि इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों और समर्थकों ने आंदोलन भी किया था. पुलिस -प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी.
सात अगस्त को की गई थी संत की हत्या
बता दें, बीते 07 अगस्त को अज्ञात आरोपियों द्वारा शिवदावा आश्रम के मुखिया संत अलबेले भोलागिरी खड़ेश्वरी महाराज की हत्या कर दी गई थी, जिसकी सूचना थाना राजेंद्रग्राम को घटना के तीन दिन बाद 10 अगस्त को लगी थी. संत की हत्या की सूचना पर राजेन्द्रग्राम पुलिस ग्राम गढ़ीदादर के आश्रम पहुंची, जहां संदिग्ध अवस्था मे संत भोलागिरी का उनके आश्रम से क्षत विक्षत शव बरामद हुआ, जहां राजेन्द्रग्राम पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम उपरांत 11 अगस्त को उनके भक्तों के द्वारा उनके तपोस्थली स्थान शिवदाबा आश्रम गढ़ीदादर में ही समाधि दे दी गयी थी.
ये भी पढ़ें- दरिंदगी की कोशिश! घर में सो रही बच्ची को उठा ले गया हवशी, किडनैपर की आंख में उंगली डालकर भागी मासूम
जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया आरोपी
संत की हत्या के मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने एसडीएम, कलेक्टर और मुख्यमंत्री ज्ञापन दिया था.पूर्व में हुए आंदोलन में बजरंग दल और संत समिति ने हिस्सा लिया था. राजेंद्रग्राम में धरना प्रदर्शन करके नगर बंद किया गया था. हत्यारों ने 15 दिन के अंदर गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया था, जिस पर कलेक्टर ने पुलिस कप्तान को एसआईटी टीम गठित कर घटना के खुलासा करने में जुट गई. इस मामले में गठित एसआईटी टीम ने अपने जांच में हत्यारे की पहचान कर झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें- भिंडी तोड़ने के लिए लगानी पड़ती है सीढ़ी, भोपाल में इस किसान ने उगाया 18 फीट ऊंचा पेड़