विज्ञापन

Road Washed Away: पहली बारिश में ही बह गई 2 करोड़ 38 लाख से बनी सड़क! कांग्रेस बोली, खोलेगी भ्रष्टाचार की पोल

Betul News: मामला सारणी नगर पालिका के शोभापुर कॉलोनी का है, जहां कायाकल्प योजना के तहत इसी साल बनाई गई सड़क पहली ही बारिश में बह गई. वजह जिले में हो रही भारी बारिश है, जिसके चलते नाले में बाढ़ आ गई और नवनिर्मित सड़क का एक किनारा बहकर नाले में समा गया.

Road Washed Away: पहली बारिश में ही बह गई 2 करोड़ 38 लाख से बनी सड़क! कांग्रेस बोली, खोलेगी भ्रष्टाचार की पोल
2 crore 38 lakhs cast road washed away, monsoon first rain

Road Washed Away: बैतूल जिले में करोड़ों रुपए से निर्मित एक सड़क पहली बारिश में ही बह गई. सड़क निर्माण में कुल जमा 2 करोड़ 38 लाख रुपए खर्च हुआ था, बावजूद इसके सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाया. सड़क निर्माण में अब भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. कांग्रेस ने बाकायदा भ्रष्टाचार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाने का ऐलान किया है. 

मामला सारणी नगर पालिका के शोभापुर कॉलोनी का है, जहां कायाकल्प योजना के तहत इसी साल बनाई गई सड़क पहली ही बारिश में बह गई. वजह जिले में हो रही भारी बारिश है, जिसके चलते नाले में बाढ़ आ गई और नवनिर्मित सड़क का एक किनारा बहकर नाले में समा गया.

ये भी पढ़ें-मां ने ही की थी अपने ढाई साल के बच्चे की हत्या, 2 साल बाद हुआ खौफनाक खुलासा!

कायाकल्प योजना के तहत 2 करोड़ 38 लाख से बनाई गई थी सड़क

गौरतलब है नगरपालिका सारणी ने हाल ही में शोभापुर की टट्टा कालोनी में कायाकल्प योजना के तहत 2 करोड़ 38 लाख से सड़क बनाई थी,जो पहली बारिश भी नही झेल पाई. बताया जाता है कि नवनिर्मित सड़क पहली बारिश में 15 मीटर पानी में बह गई है. यही नहीं, सड़क के साथ नाले पर निर्मित रिटर्निंग वाल पानी में बह गया है.

सड़क के बहने से आसपास बढ़ा खतरा, खाली कराए गए मकान

रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के चलते नवनिर्मित सड़क के बहने से आसपास खतरा बढ़ गया है, जिसको देखते हुए जिला प्रसाशन ने एहतियात के तौर पर कुछ मकानों को खाली भी करा लिया है, ताकि किसी जान-माल के खतरे से निपटा जा सके. उधर, सड़क बहने की खबर को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आंदोलन की बात कह रही है. 

ये भी पढ़ें-Panchayat Politics: जिसके खिलाफ लेकर आए थे अविश्वास प्रस्ताव, वोटिंग के बाद फिर वही चुन लिया गया सरपंच

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने टट्टा कालोनी में कायाकल्प योजना के तहत निर्मित 2 करोड़ 38 लाख रुपए से निर्मित सड़क के पहली बारिश में बहने को बड़ा मुद्दा बताया है. कांग्रेस ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

नेता प्रतिपक्ष ने सड़क निर्माण में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

उल्लेखनीय है जिले में लगातार बारिश हो रही है. बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कुछ घरों को खाली कराया है. सारनी नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष पिण्टीश नागले ने कहा कि शोभापुर की टट्टा कालोनी में कायाकल्प योजना के तहत सड़क में भ्रष्टाचार हुआ है, जिसके खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें-House Under PMAY: स्वीकृति के बाद भी नहीं मिला PM आवास स्कीम का घर, दर-दर भटकने को मजूबर हुई विधवा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close