Singrauli Coal Mine: अवैध कोयला (Illegal Coal) का कारोबार से सिंगरौली (Singrauli) जिले का पुराना नाता है. वैसे तो सिंगरौली को काले हीरे की खान के रूप में जाना जाता है और यहाँ के खान से निकलने वाला कोयला पूरे देश में प्रसिद्ध है, लेकिन यहाँ के कोयला खान से अवैध कोयला का कारोबार भी बड़ी तेजी से हो रहा है, जिले के शहर से होकर कोयला का अवैध परिवहन करने के आरोप में प्रशासन को कई दिनों से लगातार शिकायत मिलती रही थी जिस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. वाहनों की चेकिंग के दौरान खनिज विभाग के अमले ने कोयले से भरा 8 हाईवा वाहनों को जब्त कर लिया है.
क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन को ग्रामीणों के द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थी कि जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के कई इलाकों से अवैध कोयला का परिवहन जारी है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जांच के लिए खनिज विभाग के अमले को भेजा. खनिज विभाग के अमले ने बरहवा टोला झिंगुरदह में अवैध कोयले का परिवहन कर रहे 8 हाइवा वाहनों को जप्त कर मोरवा थाने में खड़ा कराया गया है. जानकारी के अनुसार इन सभी ट्रक में कोयला लोड है जिनके पास सही दस्तावेज नहीं पाए गए.
अधिकारियों का क्या कहना है?
खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि "कोयला लोड 8 हाइवा खनिज विभाग की टीम ने पकड़े हैं. पकड़े गए सभी वाहनों को जप्त कर वाहनों के कागजात की जांच शुरू कर दी है. हाइवा में लोड कोयला वैध है या अवैध है इसकी जांच की जा रही है, फिरहाल सभी वाहनों को थाने में जप्त कर जांच शुरू कर दी है."
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2026: अबू धाबी में चमके MP के प्लेयर्स; IPL नीलामी में वेंकटेश-मंगेश से लेकर इन पर बरसा पैसा
यह भी पढ़ें : MP Tourism Quiz 2025: पर्यटन क्विज में खरगोन ने मारी बाजी; 24 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मोहन सरकार का अस्थायी व स्थायी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, कैबिनेट के प्रमुख फैसले
यह भी पढ़ें : Sangeet Shikshak Bharti MP: संगीत शिक्षक भर्ती कब होगी सरकार! DPI में अभ्यर्थियों की गुहार, परीक्षा का इंतजार