विज्ञापन

MP Tourism Quiz 2025: पर्यटन क्विज में खरगोन ने मारी बाजी; 24 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

MP Tourism Quiz 2025: इस वर्ष क्विज में नवाचार करते हुए तमिलनाडु की संस्था 'क्विज केटेलिस्ट' द्वारा प्रतियोगिता को विभिन्न तकनीकी और दृश्य-श्रव्य (ऑडियो-विजुअल) राउंड्स के माध्यम से अत्यंत रोचक बनाया गया. कार्यक्रम में विजेताओं को मेडल तथा नि:शुल्क टूर पैकेज के कूपन प्रदान कर सम्मानित किया गया.

MP Tourism Quiz 2025: पर्यटन क्विज में खरगोन ने मारी बाजी; 24 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
MP Tourism Quiz 2025: पर्यटन क्विज में खरगोन ने मारी बाजी; 24 हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

MP Tourism Quiz 2025: मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक विरासत से नई पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित 'राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज-2025' (MP Tourism Quiz) का कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में समापन हुआ. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में खरगोन जिले के सीएम राइज स्कूल, महेश्वर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, सीहोर जिले के नूतन बाल विद्या मंदिर ने दूसरा और निवाड़ी जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तरीचरकलां ने तीसरा स्थान हासिल कर अपने जिलों का मान बढ़ाया.

भावी ब्रांड एम्बेसडर तैयार कर रही यह प्रतियोगिता

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि, "पर्यटन क्विज मात्र एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि प्रदेश की भावी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक अनुष्ठान है. जब हमारे विद्यार्थी प्रदेश की धरोहरों, कला और संस्कृति को गहराई से जानते हैं, तो वे भविष्य में मध्यप्रदेश पर्यटन के सच्चे 'ब्रांड एम्बेसडर' बनते हैं. सरकार का यह प्रयास है कि पर्यटन के माध्यम से युवाओं में अपने प्रदेश के प्रति गौरव का भाव निरंतर प्रबल हो."

ज्ञान और पर्यटन का अद्भुत संगम

पर्यटन, संस्कृति, गृह और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि, "इस वर्ष 24 हजार से अधिक विद्यार्थियों की प्रत्यक्ष भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश के युवाओं में अपनी विरासत को जानने की उत्कंठा बढ़ रही है. यह क्विज लर्निंग विथ ट्रैवल की अवधारणा को चरितार्थ करती है. हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थी किताबी ज्ञान से बाहर निकलकर प्रदेश के नैसर्गिक और ऐतिहासिक सौंदर्य को साक्षात अनुभव करें."

रोचक राउंड्स और विजेताओं का सम्मान

पर्यटन बोर्ड के अपर प्रबंध संचालक डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर ने बताया कि इस वर्ष क्विज में नवाचार करते हुए तमिलनाडु की संस्था 'क्विज केटेलिस्ट' द्वारा प्रतियोगिता को विभिन्न तकनीकी और दृश्य-श्रव्य (ऑडियो-विजुअल) राउंड्स के माध्यम से अत्यंत रोचक बनाया गया. कार्यक्रम में विजेताओं को मेडल तथा नि:शुल्क टूर पैकेज के कूपन प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही, राज्य स्तर पर पहुँचे सभी 53 जिलों के 159 प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 से निरंतर (कोविड काल को छोड़कर) आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता ने अब तक प्रदेश के 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों को पर्यटन से जोड़ने का कार्य किया है.

यह भी पढ़ें : International Van Mela 2025: भोपाल में आज से 11वां अंतर्राष्ट्रीय वन मेला; CM मोहन यादव देंगे वेलनेस किट

यह भी पढ़ें : Golden Boy Success Story: रतलाम के अब्दुल का कमाल; बचपन में दोनों हाथ गंवाए, अब दुबई में लहराया भारत का परचम

यह भी पढ़ें : Sangeet Shikshak Bharti MP: संगीत शिक्षक भर्ती कब होगी सरकार! DPI में अभ्यर्थियों की गुहार, परीक्षा का इंतजार

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मोहन सरकार का अस्थायी व स्थायी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, कैबिनेट के प्रमुख फैसले

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close