विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

NDTV का असर! खाली पड़े ब्लड बैंक में पहुंचा 30 यूनिट रक्त'दान', सीधी के ब्लड डोनर्स ने कहा- थैंक यू

Sidhi Blood Bank: पुलिस विभाग में पदस्थ शिवकुमार नामदेव ने कहा कि एनडीटीवी की पहल के बाद में रक्तदान करने आया हूं, रक्तदान करके काफी खुशी मिलती है. अब तक करीब 8 बार से अधिक रक्तदान कर चुका हूं, इसमें हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और हम किसी के जीवन को बचा भी सकते हैं.

NDTV का असर! खाली पड़े ब्लड बैंक में पहुंचा 30 यूनिट रक्त'दान', सीधी के ब्लड डोनर्स ने कहा- थैंक यू
Sidhi News: ब्लड बैंक सीधी

Sidhi News: सीधी जिले का ब्लड बैंक (Blood Bank) खाली पड़ा हुआ था, किसी भी ब्लड ग्रुप का एक भी यूनिट ब्लड बैंक में नहीं था. एनडीटीवी ने इसे प्रमुखता से दिखाया था, इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और शिविर लगाने का काम शुरू किया गया. संजय गांधी कॉलेज में कैंप लगने के बाद 30 यूनिट ब्लड का कनेक्शन हुआ. जिससे लोगों को ब्लड से हो रही परेशानी से कुछ हद तक निजात मिली है, वहीं अब खबर के बाद लोग स्वेच्छा से भी आकर ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट कर रहे हैं. एनडीटीवी की टीम ने एक बार फिर से ब्लड बैंक में जाकर वहां के हालात के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि आज के तारीख में 26 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में है. ब्लड डोनेट करने वाले लोगों ने एनडीटीवी को धन्यवाद दिया और साथ ही यह कहा कि जनहित के लिए यह काफी बेहतर कदम है.

डाेनर्स ने क्या कहा?

ब्लड डोनर ने कहा कि NDTV के माध्यम से पता चला कि ब्लड बैंक खाली पड़ा हुआ है, जिसके बाद रक्तदान करने के लिए आया हूं. रक्तदान जीवनदान है, हम अपने रक्त से किसी अन्य के जीवन को बचा सकते हैं. पुलिस विभाग में पदस्थ शिवकुमार नामदेव ने कहा कि एनडीटीवी की पहल के बाद में रक्तदान करने आया हूं, रक्तदान करके काफी खुशी मिलती है. अब तक करीब 8 बार से अधिक रक्तदान कर चुका हूं, इसमें हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और हम किसी के जीवन को बचा भी सकते हैं.

जल्द लगेंगे अन्य जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप

अधिकारियों का कहना है कि संत निरंकारी मंडल, जेपी पावर प्लांट एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा जल्द ही रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें काफी संख्या में लोग रक्तदान करेंगे. इस कदम से ब्लड बैंक में जो रक्त की कमी महसूस अभी तक होती रही है उसकी भी पूर्ति हो जाएगी और रक्तदान से किसी के जीवन भी बचाया जा सकेगा.  

रक्तदान के प्रति जागरुक कर रहे हैं : प्रभारी सिविल सर्जन

जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आशीष भारती ने कहा कि लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है, जागरूकता से ही ब्लड डोनेट में वृद्धि होगी. कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें लोग आगे आकर के ब्लड डोनेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : MSP पर 100% खरीदी की गारंटी! केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से की रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

यह भी पढ़ें : CG Vyapam Exam: फार्म फ्री होते ही आवेदकों की दिखी भरमार, 21 हजार में सिर्फ 1900 आवेदक ही पहुंचे सरकार!

यह भी पढ़ें : Sanchi: विरासतें बेहाल! सांची में बिखरी पड़ी हैं बेशकीमती पुरासंपदा, धरोहरों के संरक्षण पर उठे सवाल

यह भी पढ़ें : MP High Court: न्यायपालिका पर वकील ने उठाए सवाल! चीफ जस्टिस्ट के पास भेजा गया मामला, जानिए पूरी घटना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close