विज्ञापन

यहां गोपियां आज भी लिखती हैं कन्हैया को चिट्ठी, जानें MP के इस अनोखे मंदिर की खासियत

सागर में श्रीकृष्ण का एक अनोखा मंदिर है. यहां गोपियां आज भी कन्हैया को चिट्ठी लिखती हैं.आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में...

यहां गोपियां आज भी लिखती हैं कन्हैया को चिट्ठी, जानें MP के इस अनोखे मंदिर की खासियत

Janmashtami 2025: भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति के कई अनोखे रूप देखने को मिलते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के सागर में एक ऐसा मंदिर है जहां श्रद्धालु आज भी कन्हैया को चिट्ठी लिखकर अपनी मनोकामना पूरी करने की अर्जी लगाते हैं. यह अनोखा मंदिर सागर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के तट पर स्थित है और लगभग 350 साल पुराना बताया जाता है.

1655 ईसवीं में बना था मंदिर 

मंदिर के व्यवस्थापक गोविंद दत्तात्रेय आठले के अनुसार इस मंदिर का निर्माण 1655 ईसवीं में मराठा शासनकाल के दौरान कराया गया था. खास बात यह है कि यह मंदिर एक कुएं के ऊपर बना हुआ है और भगवान श्रीकृष्ण के चरणों को अप्रत्यक्ष रूप से कुएं का जल स्पर्श करता है. मंदिर की सबसे बड़ी परंपरा है—चिट्ठी लिखने की.

आस्था का बड़ा केंद्र

भक्तजन अपनी इच्छाएं और समस्याएं कागज पर लिखकर कन्हैया के चरणों में समर्पित करते हैं. इसे गोपियों की भक्ति का प्रतीक माना जाता है और श्रद्धालु विश्वास करते हैं कि इस माध्यम से उनकी अर्जी सीधे भगवान श्रीकृष्ण तक पहुंचती है.सदियों पुरानी इस परंपरा ने इस मंदिर को पूरे बुंदेलखंड में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में आस्था का एक विशेष केंद्र बना दिया है.

ये भी पढ़ें डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स के लिए सलेक्ट हुए जर्नलिस्ट लोकेश और नेहा, पहली बार बस्तर से चयन

ये भी पढ़ें Video: BJP के वरिष्ठ नेता के साथ जमकर मारपीट, आबकारी विभाग के कर्मचारियों पकड़कर जमकर धुना 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close