विज्ञापन

डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स के लिए सलेक्ट हुए जर्नलिस्ट लोकेश और नेहा, पहली बार बस्तर से चयन

डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स के लिए छत्तीसगढ़ से दो पत्रकारों का चयन हुआ है. इनमें बस्तर से लोकेश शर्मा और रायपुर की नेहा है.

डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स के लिए सलेक्ट हुए जर्नलिस्ट लोकेश और नेहा, पहली बार बस्तर से चयन

Chhattisgarh News: रक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित होने वाले डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स (DCC) के लिए छ्त्तीसगढ़ से 2 युवा जर्नलिस्ट का चयन हुआ है. इनमें बस्तर से लोकेश शर्मा और रायपुर से नेहा केसरवानी हैं. ये दोनों एक ही संस्थान से हैं. अब जल्द ही वे इंडियन आर्मी की कार्यप्रणाली की बारीकियों को सीखने के लिए जाएंगे. इन दोनों के सलेक्शन की खबर के बाद मीडिया जगत में खुशी की लहर है. रायपुर प्रेस क्लब से लेकर बस्तर तक के पत्रकारों ने इन्हें बधाई दी है.

पहली बार बस्तर से भी हुआ चयन 

दरअसल रक्षा मंत्रालय की तरफ से आयोजित होने वाले इस कोर्स में थल सेना, वायु देना और नौसेना की कार्यप्रणाली को बारीकी से जानने का मौका मिलता है ताकि डिफेंस रिपोर्टिंग में नॉलेज बढ़े. लोकेश शर्मा बस्तर संभाग से पहले पत्रकार हैं जिनका इस कोर्स के लिए चयन हुआ है. लोकेश बस्तर जैसे धुर नक्सल प्रभावित इलाके में करीब 10 सालों से पत्रकारिता कर रहे हैं. वहीं राज्य से दोनों पत्रकारों का इसमें चयन होने से छ्त्तीसगढ़ में पत्रकार जगत में काफी खुशी है.

जानें इस कोर्स के बारे में

डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स (DCC) एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो रक्षा मामलों पर पत्रकारों की समझ को मजबूत बनाता है. चाहे नौसेना से संबंधित मॉड्यूल हो या थल और वायु सेना से जुड़े अन्य पहलू हों. यह रक्षा मंत्रालय की पहल है जो मीडिया और रक्षा संस्थानों के बीच विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ावा देती है.

इस कोर्स के माध्यम से पत्रकारों को सीधे फील्ड की जानकारी देकर रिपोर्टिंग की गुणवत्ता बेहतर बनाना है. युद्धपोत, वायु बेस, सीमावर्ती क्षेत्रों तक के दौरे और विशेषज्ञों से संवाद भी करवाया जाता है. इससे सटीक, तथ्यात्मक और राष्ट्रीय सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य से रिपोर्टिंग को सशक्त बनाना है.

पत्रकारों ने दी बधाई

इन दोनों के चयन पर रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने बधाई देते हुए कहा कि रायपुर प्रेस क्लब परिवार की ओर से दोनों पत्रकार साथियों को हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं. इस कोर्स के माध्यम से पत्रकारों की रक्षा विषयक समझ, तथ्यात्मक सटीकता और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से रिपोर्टिंग की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होता है. यह पहल मीडिया और रक्षा संस्थानों के बीच विश्वास और पारदर्शिता को भी मजबूत बनाती है. इन दोनों पत्रकारों को वरिष्ठ पत्रकार सुरेश महापात्र, विनोद सिंह, बप्पी राय सहित सभी ने बधाई दी है.

ये भी पढ़ें आरंग हत्याकांड: 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्या का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

नपं अध्यक्ष बोले- गीदम को गर्व है

गीदम नगर पंचायत के अध्यक्ष रजनीश सुराना, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी रवीश सुराना, ने भी लोकेश और नेहा को बधाई दी है. लोकेश गीदम के रहने वाले हैं. ऐसे में रजनीश ने कहा कि लोकेश ने न केवल शहर बल्कि पूरे बस्तर को गौरवान्वित किया है. इसके लिए हम उन्हें बधाई देते हैं.

ये भी पढ़ें रायपुर पुलिस ने जारी किया रूट एंड पार्किंग प्लान, 15 अगस्त के दिन इसे ही फॉलो करना होगा 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close