विज्ञापन

Video: BJP के वरिष्ठ नेता के साथ जमकर मारपीट, आबकारी विभाग के कर्मचारियों पकड़कर जमकर धुना 

MP News: धार में बीजेपी के नेता के साथ जमकर मारपीट हुई है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है? 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद में सत्ताधारी दल भाजपा के बड़े नेता और नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामलाल यादव के साथ जमकर मारपीट हुई है. ये आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने की है. बुधवार रात हुई की घटना ने सनसनी फैला दी है. भाजपा नेता पर अवैध शराब सप्लाई करने का आरोप लगा है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. 

ये है मामला 

भाजपा के वरिष्ठ नेता रामलाल यादव पर आरोप है कि वह एक वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर सप्लाई कर रहे थे. इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने  मौके पर मौजूद लोगों के साथ मिलकर रामलाल यादव के हाथ बांधकर बेरहमी से पीटा. 

मारपीट में उन्हें चोटें आईं और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो जिले में चर्चा का विषय भी बन गया है. 
     
वीडियो में साफ दिख रहा है कि मौके पर खड़ी एक गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी जो मौके पर पकड़े गए रामलाल यादव की बताई जा रही है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पीली की शर्ट पहना व्यक्ति जिसे आबकारी अधिकारी ने पकड़ कर रखा है वह अपने आप को नगर पालिका अध्यक्ष बता रहा है.

ये भी पढ़ें डिफेंस कॉरेस्पोंडेंट कोर्स के लिए सलेक्ट हुए जर्नलिस्ट लोकेश और नेहा, पहली बार बस्तर से चयन

मामला दर्ज

घटना के बाद धामनोद पुलिस ने रामलाल यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आबकारी विभाग ने भी अवैध शराब रखने और सप्लाई करने के आरोप में धारा 34/2 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. इस खुलेआम मारपीट की घटना ने न केवल स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है, बल्कि प्रशासन और कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.  

ये भी पढ़ें Bus Accident: आधी रात पलटी यात्रियों से भरी बस, एक दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close