
Shocking Selfie Craze: मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के फतेहपुर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक 80 फीट ऊंची पानी की टंकी (Water Tank) पर चढ़ गया. युवक को टंकी पर चढ़ा देखकर लोगों ने समझा कि वह आत्महत्या (Suicide) करने जा रहा है. देखते ही देखते नीचे सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही नगर प्रशासन और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा. काफी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया. नीचे आने पर युवक ने बताया कि उसका आत्महत्या करने का कोई इरादा नहीं था. वह तो सिर्फ सेल्फी लेने और रील बनाने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया था. यह सुनते ही सबका पारा चढ़ गया. पुलिस और वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवक को कड़ी फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें- पानी में छोड़ा जहरीला केमिकल, रंग बदला, बदबू फैली, जीव-जंतुओं की मौत, अंधेरे में कौन कर रहा कांड?
ऐसा होगा उसने सोचा नहीं था
युवक की पहचान अभिषेक रावत के रूप में हुई है. युवक ने कहा कि उसे अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब नीचे सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ऐसा होगा उसने यह सोचा नहीं था. इसके बाद पुलिस ने अभिषेक को चेतावनी देकर छोड़ दिया. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि अगर, उसने दोबारा ऐसी कोई भी हरकत की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- नाले में पड़ा नवजात का शव नोंच रहे थे आवारा कुत्ते, दृश्य देख कांप गए लोग, छतरपुर के इस गांव का है मामला
ये भी पढ़ें- करवाचौथ से पहले प्रेमी ले गया पति का 'चांद', फायरिंग कर घर में घुसे बदमाश, परिजनों को पीटा