विज्ञापन

पानी में छोड़ा जहरीला केमिकल, रंग बदला, बदबू फैली, जीव-जंतुओं की मौत, अंधेरे में कौन कर रहा कांड?

Dhar Hindi News: ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में अज्ञात कंपनी के कई टैंकर आए और नाले में रासायनिक कचरा खाली कर चले गए. इससे न केवल नाले का पानी जहरीला हो गया, बल्कि बड़ी संख्या में जीव-जंतुओं की मौत हो गई.

पानी में छोड़ा जहरीला केमिकल, रंग बदला, बदबू फैली, जीव-जंतुओं की मौत, अंधेरे में कौन कर रहा कांड?

Toxic Chemical Dumped in Dhar: मध्‍य प्रदेश के धार (Dhar) जिले के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (Dhar Industrial Park) पिपलिया सागोर क्षेत्र में पर्यावरण को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जहां, देर रात अज्ञात टैंकरों द्वारा नाले (Drain) में जहरीला केमिकल (Toxic Chemical) छोड़े जाने से पूरा क्षेत्र जहरीली दुर्गंध से भर गया. नाले का पानी अचानक हरा और आगे जाकर दूधिया हो गया. इससे पानी में रहने वाले सैकड़ों मछलियों, मेंढकों और अन्य जीव-जंतुओं की मौत हो गई.

स्थानीय निवासी अनिल राठौर ने बताया कि सुबह जब वह खेत की ओर गए तो नाले से तेज बदबू आ रही थी. पास जाकर देखा तो पानी का रंग पूरी तरह बदल चुका था और उसमें बड़ी संख्या में मृत जीव-जंतु उतरा रहे थे. यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में डर और आक्रोश फैल गया.

ग्रामीणों का कहना है कि रात के अंधेरे में अज्ञात कंपनी के कई टैंकर आए और नाले में रासायनिक कचरा खाली कर चले गए. इससे न केवल नाले का पानी जहरीला हो गया, बल्कि आसपास के खेतों और भूजल स्रोतों पर भी गंभीर प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है. लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क के आसपास पहले भी कई बार रासायनिक कचरा खुले में या नालों में डंप किया जा चुका है, लेकिन अब तक जिम्मेदार उद्योगों और प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे

घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पानी के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं. दोषी पाए जाने पर संबंधित उद्योगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन ऐसे अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह से पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न कर सके.

ये भी पढ़ें- नाले में पड़ा नवजात का शव नोंच रहे थे आवारा कुत्‍ते, दृश्य देख कांप गए लोग, छतरपुर के इस गांव का है मामला

भी पढ़ें- दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, घर ले जाकर मासूम से किया था रेप, पॉक्सो कोर्ट ने 10 महीने में सुनाया फैसला

ये भी पढ़ें-  करवाचौथ से प‍हले प्रेमी ले गया पति का 'चांद', फायरिंग कर घर में घुसे बदमाश, परिजनों को पीटा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close