Malaika Arora Father Anil Arora Death News: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता ने बुधवार को घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली है। उनके सुसाइड करने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, मलाइका अरोड़ा के पिता ने बांद्रा में स्थित अपने घर की तीसरी मंजिल से कूदकर सुसाइड किया.उन्होंने बुधवार सुबह 9 बजे के करीब छत से कूदकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बीच पिता की मौत की खबर मिलने के बाद मलाइका अरोड़ा पुणे से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं। उनके पिता के शव को मुंबई के बाबा अस्पताल में रखा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
#WATCH | Maharashtra | Anil Arora, father of actress-model Malaika Arora died by suicide by jumping off the terrace of their residence in Mumbai. Police team is present at the spot and is carrying out investigation. Details awaited. pic.twitter.com/QKBDKWOsdI
— ANI (@ANI) September 11, 2024
ये सितारे पहुंचे
मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान भी उनके घर पहुंच गए हैं. मलाइका का जन्म महाराष्ट्र के ठाणे में हुआ था. वह 11 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. वह अपनी मां और बहन अमृता अरोड़ा के साथ चेंबूर रहने आ गईं. उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प एक मलयाली ईसाई हैं और उनके पिता अनिल अरोड़ा पंजाबी थे, जो भारतीय मर्चेंट नेवी में काम करते थे.
VIDEO | Actor-model Malaika Arora's father commits suicide by jumping from building in Mumbai: Police. Visuals from outside the residence of Malaika Arora. More details are awaited.#MumbaiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/7xEue5RhKO
हाल ही में एक फैशन पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू में मलाइका ने बताया था कि जब वह 11 साल की थीं, तब उनके माता-पिता ने अलग होने का फैसला किया था. उन्होंने कहा था कि भले ही उनका बचपन अच्छा रहा हो, लेकिन यह सब उनके लिए आसान नहीं था. मेरे माता-पिता के अलग होने से मुझे अपनी मां को एक नए नजरिए से देखने का मौका मिला.
यह भी पढ़ें :
Happy Birthday Malaika Arora : जब खुद से 11 साल छोटे इस एक्टर को दिल दे बैठी यह एक्ट्रेस
यह भी पढ़ें :
Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी पर 'मोहन-विष्णु' ने दी बधाई, व्रत कथा से पूजा विधि तक जानिए सब कुछ
यह भी पढ़ें :
MP में अब सांची दुग्ध संघ का संचालन करेगा NDDB, CM ने कहा प्रदेश को दूध उत्पादन में बनाएंगे अग्रणी
यह भी पढ़ें :
Medical Education: मंदसौर, नीमच, सिवनी और सागर मेडिकल कॉलेज में अब इनती सीटों में मिलेगा प्रवेश
यह भी पढ़ें :
Droupadi Murmu: इस तारीख को MP आ रही हैं राष्ट्रपति, इंदौर-उज्जैन को मिलेगी ये बड़ी सौगात