Chhattisgarh Anti Naxal Operation: कोन्टा के भेज्जी के इलाके में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस ने 10 नक्सली को मार गिराया है. साथ ही जवानों ने तीन ऑटोमैटिक समेत कई हथियार भी बरामद किए. जानकारी के अनुसार, कोंटा व किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्यों के उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी और CRPF की टीम आस-पास क्षेत्र की सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी.
नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर सरकार कर रही कार्य
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 22, 2024
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सरकार नक्सलवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि… pic.twitter.com/8qL1jZlHEO
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफ़ाये के लक्ष्य की पूर्ति की दिशा में हम सुनियोजित तरीक़े से आगे बढ़ रहे हैं.
भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद
सर्चिंग के दौरान 10 नक्सलियों के शव के साथ INSAS, AK-47, SLR समते भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किया गया. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है.
इन इलाकों में मुठभेड़ जारी
जानकारी के मुताबिक, सुकमा के थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में डीआरजी टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.
ये भी पढ़े: फिर गिरफ्तार हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, अतिक्रमण हटाने जा रहे थे देवरा महादेवन मंदिर