Singrauli Shocking Incident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में एक दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक से प्लाई बोर्ड उतारते समय एक बुजुर्ग पल्लेदार पर भारी संख्या में प्लाई शीट्स गिर गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह पूरा हादसा पास लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ, जिसका वीडियो अब सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, बाजार में एक ट्रक से प्लाई बोर्ड शीट्स उतारी जा रही थीं. इस दौरान अचानक ट्रक में लदीं प्लाई बोर्ड की सीट्स नीचे खड़े बुजुर्ग पल्लेदार पर गिर गईं. भारी वजन और अचानक गिरने के कारण बुजुर्ग गंभीर रूप से चोटिल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों और अन्य मजदूरों ने प्लाई बोर्ड हटाकर उन्हें बाहर निकाला और फिर उपचार के लिए चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
सिर और पीठ में आई चोट
स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के अनुसार, घायल पल्लेदार के सिर और पीठ में गंभीर चोटें हैं. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह दर्दनाक हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसमें सब कुछ साफ दिखाई दे रहा है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा थोड़ी सी चूक के कारण हुआ है. अचानक हुए हादसे से मजदूर और दुकानदार डर गए थे.
ये खबरें भी पढ़ें...