Blackmailing Tikamgarh Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में अमीर घरों के नाबालिग बच्चों को धमकाकर उनसे जबरन पैसे वसूलने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस पूरे घटनाक्रम ने जिलेभर में हड़कंप मचा दिया है. परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो लड़कों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी लड़के टीकमगढ़ के अमीर परिवारों के बच्चों को अपना शिकार बनाते थे. पहले ये कोचिंग में अन्य बच्चों से पिटाई करवाकर उन्हें “बचाने” का नाटक करते थे, फिर दोस्ती कर धीरे-धीरे ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते थे. कभी ₹1000 तो कभी ₹5000 की मांग की जाती थी, और जब बच्चे पैसे देने में असमर्थ होते, तो उन्हें डराकर, मारपीट कर जबरन घर से पैसे मंगवाए जाते थे.
टीकमगढ़ शहर के व्यापारी आरके सोनी ने बताया कि उनका बेटा राम सोनी एंजिल अबॉर्ड स्कूल में 9वीं क्लास का छात्र है. इन दोनों बदमाशों हर्ष भारती और हिमांशु सेन का शिकार बन चुका है. आरोप है कि दोनों अब तक राम से ₹50,000 वसूल चुके हैं. सोनी ने बताया कि उनके बेटे ने लगभग 10 दिन पहले यह पूरा मामला बताया था, जिसकी शिकायत टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस को की गई थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की. आर के सोनी का कहना है कि हर्ष भारती और हिमांशु सेन जैसे लड़के अब तक जाने कितने बच्चों से लाखों रुपये की वसूली कर चुके होंगे.
वहीं, एक अन्य व्यापारी सचिन जैन ने भी ऐसा ही मामला बताया. उनका बेटा रिधान जैन 9वीं कक्षा में पढ़ता है. दोनों आरोपियों ने पहले उसे दोस्ती के जाल में फंसाया और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. शुरुआत में ₹1000, फिर ₹5000, ₹10,000 और ₹20,000 तक मांग की गई, साथ ही मोबाइल और अन्य महंगे सामान की भी डिमांड बढ़ती गई. जब रिधान पैसे देने में असमर्थ हुआ, तो दोनों ने उसकी पिटाई कर उसे डरा-धमकाकर और ब्लैकमेल किया.
सचिन जैन ने बताया कि उनका बच्चा डरा-सहमा रहने लगा था, और जब परिवार ने पूछा तो वह रोते-रोते पूरी बात बताई. इसके बाद परिजनों ने टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन शुरू में पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो जैन समाज और सोनी समाज के लोग बड़ी संख्या में टीकमगढ़ कोतवाली पहुंचे और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई की.
पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने वाले हर्ष भारती और हिमांशु सेन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 308(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित बच्चों की शिकायत पर तीन लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मामला फिलहाल जांच में है और आगे की कार्रवाई जारी है.
टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस थाने में रोते-बिलखते परिजन अपने बच्चों के साथ हुई जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग की कहानी पुलिस को सुनाते रहे. इस घटना से पूरे टीकमगढ़ शहर में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस इस मामले की तह तक जाएगी, तो शहर के दर्जनों नहीं, बल्कि सैकड़ों अमीर परिवारों के बच्चे इन बदमाशों के शिकार निकल सकते हैं, जो अब तक डर और भय के कारण सामने नहीं आए थे.