Shivraj Singh Chouhan Bihar election: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि जनता का रुख़ NDA के पक्ष में एकतरफ़ा है और इस बार NDA अब तक की सबसे बड़ी महाविजय प्राप्त करेगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव को लेकर देश भर में 'एक तरफ़ा माहौल है.' उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जनता NDA को जिताने के लिए मैदान में उतर चुकी है.
राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर पलटवार
वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए जा रहे 'वोट चोरी' के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी हार की भूमिका तैयार कर रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा. "उन्हें पहले से ही पता था कि कांग्रेस की तो ज़मीन बची नहीं है. पंजा पिचक गया है, लालटेन बुझ गई है. अब जनता ने विकास का स्विच ऑन किया है NDA के रूप में." उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों जानते हैं कि उन्हें अब तक की सबसे बड़ी पराजय का सामना करना पड़ेगा. इसलिए वे पहले से ही 'वोट चोरी का रोना-गाना' शुरू कर रहे हैं ताकि बाद में हार का ठीकरा इस पर फोड़ सकें.
महिला सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं पर बात
कांग्रेस द्वारा किए जा रहे तरह-तरह के वादों के संबंध में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि NDA सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा. "बहनों की ज़िंदगी बदली है. रोज़गार के लिए पैसा देना ये महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है." शिवराज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए आगे कहा. "हम यहां रुकने वाले नहीं हैं, 2 लाख तक जाएंगे. ये तो बहनों की ज़िंदगी बदलने का अभियान है — बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने देना है, चेहरे पर मुस्कुराहट लाना है, उनकी ज़िंदगी बदलनी है."
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: कांग्रेस वाले मांग रहे भगवान श्रीराम का प्रमाण, चुनावी रैली में बोले CM मोहन यादव