Madhya Pradesh CM Dr. Mohan Yadav in Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आज 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान हो रहा है. बिहार की कुल 243 में से शेष 122 सीटों पर दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
इस बीच बिहार में पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बिहार की जनता विकास चाहती है, इसलिए प्रदेश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का 'हाइड्रोजन बम': हरियाणा में 22 वोट दे गई ब्राज़ीलियाई मॉडल! अब बिहार चुनाव 2025 की बारी?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भगवान श्रीराम के नाम पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “जिन प्रभु श्रीराम ने जीवनभर सबके कल्याण के लिए कार्य किए, रामराज्य की स्थापना की. उन्हीं भगवान का प्रमाण ये कांग्रेस वाले मांगते हैं.” उन्होंने कहा कि बिहार माता सीता की धरती है, और जब यहां माता सीता का धाम जगमगाएगा, तब पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बिहार के गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. हेलीपैड पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं से अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की आहुति दें.
बिहार में एनडीए सरकार बनने का दावा
मोहन यादव ने कहा कि बिहार चुनाव 2025 में जिस तरह का माहौल दिखाई दे रहा है, उससे स्पष्ट है कि बिहार में फिर एनडीए सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार में प्रथम चरण के मतदान से पहले ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव की बात कर मतदाताओं को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राहुल गांधी के दावों में कोई सच्चाई नहीं है. पहले उन्होंने ईवीएम को लेकर देशभर में भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बातों की धज्जियां उड़ गईं. मेरी तो यही सलाह है कि राहुल गांधी अपनी गरिमा का ध्यान रखें.

समृद्ध बिहार ले रहा आकार, फिर एक बार NDA सरकार
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि ''बिहार के गयाजी जिले की वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी श्री वीरेंद्र सिंह जी के समर्थन में आयोजित सभा में देवतुल्य जनता से प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद व समर्थन मांगा. एक दौर था जब पाकिस्तान से आतंकवादी आकर मुंबई और दिल्ली में निरपराध नागरिकों को मारते थे, लेकिन आज समय बदला है, अब 'चंपारण के रण' से पाकिस्तान में गोला फेंका जाता है और दुश्मनों को घर में घुसकर मारा जाता है.
ये भी पढ़ें- NDTV PowerPlay: बिहार चुनाव में NDA कितनी सीटें जीतेगा? अमित शाह ने कर दी भविष्यवाणी