
लोकसभा चुनाव 2024 अपने चौथे चरण में है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के साथ एनडीटीवी के साजिद खान ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया. इसमें चौहान ने केजरीवाल की जमानत (Arvind Kejriwal Bail) से लेकर कांतिलाल के बयान जैसे कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी.
शिवराज सिंह MP के 29 सीटों पर जीत का किया दावा
शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा गया कि लगातार प्रदेश में आप घूम रहे हैं तो प्रदेश और देश में क्या चल रहा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चारो तरफ एक ही वातावरण है अबकी बार 400 पार. मध्य प्रदेश की सभी 29 की 29 सीट बीजेपी जीतेगी. ऐसी लहर और आंधी मैंने पहले कभी नहीं देखी.
चौहान बोले- 'भारत को विश्वगुरु बनाना हम सब का लक्ष्य है'
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि हम कार्यकर्ता हैं भारतीय जनता पार्टी के, जो काम हमें पार्टी सौंपती है उस काम को पूरी प्रामाणिकता और सम्पूर्ण क्षमता और सामर्थ जितना है वो लगा कर करते हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं अभी लगातार लगभग सभी लोकसभा क्षेत्रों में गया हूं. बाय रोड दौरा कर रहा हूं. एक सिरे से लेकर दूसरे सिरे तक, क्योंकि मैं कार्यकर्ता हूं और बीजेपी जरूरी है देश के लिए, देश की सेवा के लिए बीजेपी, जनता के कल्याण के लिए बीजेपी, मोदी जी के नेतृत्व में ही वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है. भारत विश्वगुरु बनेगा और हम सब का लक्ष्य यही है.'
कांतिलाल के बयान टिप्पणी के लायक नहीं
अरविंद केजरीवाल की जमानत को लेकर जब शिवराज सिंह से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पड़ी नहीं करनी. वहीं कांतिलाल के जिनकी दो पत्नियां उन्हें दोगुना फायदा... वाले बयान पर चौहान ने कहा कि ऐसे बयान टिप्पणी के लायक भी नहीं हैं.
ये भी पढ़े: आज थम जाएगा चौथे चरण का चुनावी शोर... MP की 8 सीटों पर 13 मई को मतदान, जानें पूरी डिटेल