मध्य प्रदेश का दिल कहा जाने वाला शिवपुरी, की प्राकृतिक सौंदर्यता आज देखते ही बन रही है. आज तो ऐसा लग रहा है कि आप शिवपुरी में नहीं है बल्कि शिमला में मौजूद हैं. शिवपुरी अपने प्राकृतिक झरनों और अद्भुत प्राकृतिक नजारों के लिए जानी जाती है लेकिन बरसात के मौसम में ये शहर सपनों का शहर लगने लगता है. बरसात के मौसम में यहां का पर्यटन भी लगभग तीन गुना बढ़ जाता है.
शिवपुरी का मौसम हुआ सुहाना
इस मौसम में यहां की सुंदरता का आंनद लेने लोग काफी दूर-दूर से आते हैं और यहां के अद्भुत नजारों में डूब जाते हैं, पर्यटक अपनी आंखो के साथ-साथ अपने कैमरों में भी यहां के नजारों को कैद करके ले जाते है और यहां का अपना सफर यादों के रूप में संजोकर रख लेते हैं.
ये भी पढ़ें: शिवपुरी में बन रहा पाम पार्क, नाइट टूरिज्म के लिए बनेगा आकर्षक का केंद्र
यहां रहती है पर्यटकों की धूम
यूं तो हर बार शिवपुरी में पर्यटकों की धूम रहती है लेकिन इस बार क्लाइमेट चेंज की वजह से शिवपुरी के पर्यटन पर काफी नेगेटिव असर पड़ा था और यहां आने वाले पर्यटक या तो आए नहीं या फिर जो आए उन्हें मायूस होकर वापस जाना पड़ा. बदलते मौसम के साथ अब पहली बार शिवपुरी,"पर्यटकों की नगरी" शिवपुरी नजर आ रही है.
अद्भुत, अद्भुत और अद्बभुत
आज के शिवपुरी के बारे में तो जेहन से सिर्फ एक ही शब्द निकल रहा है..... अद्भुत, अद्भुत और अद्भुत.... और ऐसे मौसम में यहां आकर सबको बेशुमार आनंद मिल रहा है. आज यहां का मौसम ऐसा है, जिस मौसम का इंतजार यहां आने वाले पर्यटक हमेशा से करते हैं. शिवपुरी सुन्दर होने के साथ-साथ ऐतिहासिक शहर भी है, ये शहर सिंधिया राजवंश के दौरान ग्रीष्मकालीन राजधानी भी हुआ करता था.