गुजरात के केवड़िया की तर्ज पर मध्य प्रदेश के शिवपुरी में स्थित मेडिकल कॉलेज के पास 'पाम पार्क' विकसित किया जा रहा है. इस पार्क में चार रंगों के एफआरपी पाम ट्री लगाए जा रहे है. साथ ही इस पार्क में राजमाता की स्टैचू भी लगाई जाएगी. बता दें कि फाइबर एंड फ्री प्लास्टिक (एफआरपी) से पाम पार्क के 850 मीटर के दायरे में 240 पाम ट्री लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही यहां सौर ऊर्जा पर केंद्रित लाइटे भी लगायी जाएगी. जिसके लिए बिजली का कनेक्शन भी लिया जाएगा ताकि इस स्थान की सुंदरता बरकरार रहे.
खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि गुजरात के केवड़िया में इस तरह का पार्क बना है जो वहां की सौंदर्यता को दर्शाता है. ठीक उसी तर्ज पर नाइट टूरिज्म के रूप में न केवल शहरवासी देख सकेंगे, बल्कि अब रोड से गुजरने वाले हर वाहन की नजर इस पार्क पर रुकी रहेगी.
यशोधरा राजे सिंधिया ने आगे बताया कि पहली बार यहां सीमेंट के खंभों पर एफआरपी से निर्मित पाम ट्री लगाने का काम किया जा रहा है, जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ गई है. इसकी खास बात ये है कि सर्दी, गर्मी, बरसात हर मौसम को एफआरपी झेल सकता है और इसलिए एफआरपी का उपयोग पाम ट्री बनाने के लिए किया गया है.
स्थानीय विधायक और मध्य प्रदेश शासन की खेल मंत्री यशोधर राजे सिंधिया ने बताया कि पार्क की सुंदरता का काम 6 महीने लेट हो गया. मैं 6 महीने पहले ही जनता को सौंप देना चाहती थी.
वहीं स्वच्छता मिशन के तहत काम कर रहे सोशल वर्कर संजीव बांझल ने बताया कि यह पार्क अपने आप में नाइट टूरिज्म के लिए पूरे मध्य प्रदेश में विख्यात होगा. यह संभवत मध्य प्रदेश का पहला पार्क है जो इस तरह से जगमग करता हुआ लोगों को आकर्षित करेगा. इससे शिवपुरी की नई पहचान होगी. पार्क को बनाने के लिए शहर की सबसे आकर्षक जगह को चुना गया है. शिवपुरी से जाने वाले यात्रियों को यह पार्क अपनी ओर आकर्षित करेगा.
ये भी पढ़े: भोपाल : जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्णमय हुआ भोपाल, हर तरफ नजर आ रही है कान्हा धूम